पार्षद रविन्द्र सिंह और सुषमा पंड्या

एक शाम देश के नाम कार्यक्रम में किया समाज सेवकों ,राजनेताओं का सम्मान 

शत्रुघ्न चौधरी की रिपोर्ट

प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति द्वारा एक शाम देश के नाम का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के प्रतिष्ठित राजनेता, समाज सेविका ,का सम्मान किया गया। उसके बाद देश भक्ति गीतों की लड़ी लगाई गई ।जिसमें एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए गए। वहीं केंद्रीय विद्यालय से रिटायर्ड अध्यापिका सुषमा पंड्या का मोमेन्टो देकर सम्मान किया गया,, हाल ही में उन्होंने पर्वत पर चढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। 62 साल की उम्र में उन्होंने यह फतह हासिल किया है ,

उन्हें सम्मान के तौर पर मंच में आमंत्रित किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस विजय यात्रा में उनके पति बाबूलाल पंड्या का बड़ा योगदान है,, उन्होंने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया है इसी वजह से समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आई हैं वही उनका ngo भी चलता है । इसी अवसर पर राजनीति से जुड़े शख्सियत का भी सम्मान किया गया  विनोबा नगर के पार्षद रविंद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया , कार्यकाल में उन्होंने अपने क्षेत्र का विकास किया है सीएमडी चौक से विनोबा नगर जाने वाली जर्जर सड़क का कायाकल्प भी इन्हीं के प्रयासों से हुआ है ,लगातार निगम में मांग रखते रहे हैं ,जिसके फल स्वरुप इस क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास हुआ है ,,जिसमें नाली सड़क के साथ गार्डन का उन्नयन भी उनकी उपलब्धि रही है। लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में इन्होंने बड़े-बड़े काम किए हैं किसी भी सामाजिक धार्मिक हो या राजनीतिक कार्य इसमें बढ़-चढ का हिस्सा लिया है ।इन सारी उपलब्धियां को देखते हुए प्रियदर्शनी सेवा समाज समिति ने उन्हें मोमेंट और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया है और उनके आदर्शों पर चलने युवा वर्ग को प्रेरित भी किया गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *