संवाददाता शत्रुघन चौधरी

पार्षद एवं एमआईसी मेंबर सुनीता जगत ने अपने जन्मदिन पर वार्ड वासियों का जताया आभार

पार्षद सुनीता जगत का वार्ड वासियों ने धूमधाम से मनाया जन्मदिवस

वार्ड क्रमांक 59 की पार्षद और एम आईसी सदस्य सुनीता जगत का सोमवार को जन्मदिन पर वार्ड वासियों ने उन्हें ढेरो शुभकामनाएं दी। शाम को वार्ड वासियों ने मंच सजाकर उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया, इस दौरान केक काटकर सभी ने पार्षद का मुंह मीठा कर उन्हें शुभकामनाएं दी ,

वार्ड वासियों का प्यार दुलार आशीर्वाद पाकर गदगद हो गई और उन्होंने वार्ड वासियों को आश्वासन दिया कि उनके हर सुख दुख में साथ रहेंगे , उन्होंने वार्ड वासियों का आभार जताया, पहली बार पार्षद बनी सुनीता जगत के कार्य व्यवहार को देखते हुए उन्हें निगम में एम आईसी मेंबर बनाया गया है ।

इससे वार्ड वासियों में हर्ष है। पहली बार उनका जन्मदिन पार्षद के रूप में मनाया गया है , उन्हें सुबह से ही पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी, और मोहहले वासियो की शुभकामनाएं मिल रही है, फोन के जरिए ,एवम लोगों ने घर जाकर उनके कार्यालय जाकर उन्हें शुभकामनाएं दी है ।

इस अवसर पर सुनीता जगत ने सभी वार्ड वासियों का धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि वार्ड की समस्या को दूर करने का हर संभव प्रयास कर रही हैं, साथ ही उन्होंने विधायक अमर अग्रवाल और पार्टी को भी धन्यवाद दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी वार्ड वासियो को उनकी जरूरत होगी वह उनके सहयोग के लिए मौजूद रहेंगी,,

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *