
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के द्वारा 19वी यूथ नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 दिनाक 15.06.2024 से 17.06.2024 तक बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) मे आयोजित किया जाना है । इस प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री जी एस बाम्बरा जी के दिशानिर्देश मे ज़ोर शोर से चल रहा है । इसी क्रम मे आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने दिनांक 18.05.2024 को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर से सौजन्य भेट कर आयोजन से विषय मे चर्चा किए । इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक जी ने पुलिस विभाग से पूरा सहयोग देने हेतु अपनी सहमति दिये । छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सह. सचिव हेमंत सिंह परिहार ने बताया की इस प्रतियोगिता मे देश के सभी राज्यो एवं अन्य इकाई से लगभग 1350 (बालक एवं बालिका) खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रबंधक, तकनीकी अधिकारी एवं आयोजनकर्ता भाग लेंगे । इस दौरान छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष श्री सुशील मिश्रा, महासचिव श्री अमरनाथ सिंह, मुख्य प्रशिक्षक , टी॰ रमेश बाबू, सुनील पटेल, के॰ श्रीनु, दीपक साहू, विक्रम साहू एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।