
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेल्वे श्रमिक यूनियन के महामंत्री मनोज बेहरा के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल जिसमे सी. नवीन कुमार मंडल सयोजक बिलासपुर , उप मंडल सयोजक के. अमर कुमार , अतिरिक्त महामंत्री संजय सिन्हा , सहायक महामंत्री ए . के मोहंती , पी.एस. राव शाखा सचिव शामिल थे ने आज शाम महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटिवेरा के द्वारा साउथ ईस्ट सेंट्रल रेल्वे के महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत पहली बार उनसे सौजन्य भेट कर उनका स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल के द्वारा साउथ ईस्ट सेंट्रल रेल्वे के रेल कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओ पर विस्तारित चर्चा की और इसके निष्पादन हेतु महाप्रबंधक महोदया से अनुरोध किया गया । यह जानकारी साउथ ईस्ट सेंट्रल रेल्वे श्रमिक यूनियन के सी. नवीन कुमार, मंडल सयोजक बिलासपुर के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति
के माध्यम से दी गयी ।

