रतनपुर से युनुस मेनन
पिछले कुछ समय से लगातार रतनपुर में मगरमच्छ रिहाइसी क्षेत्र तक पहुंच रहे हैं यही वजह है कि यहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल भी पिछले कुछ समय में उत्पन्न हुआ है और लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ कर खुटाघाट बाद में भी छोड़ा है लेकिन रविवार को यहां एक मगरमच्छ की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई दरअसल रतनपुर क्षेत्र में स्थित खूंटा घाट बांध में बड़ी संख्या में मगरमच्छ है, जो भोजन की तलाश में अक्सर बांध के बाहर आते हैं इसी दौरान रविवार को बांध से निकलकर सड़क पार कर रहे मगरमच्छ रतनपुर क्षेत्र के ग्राम जाली पुरैना तालाब के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उक्त मगरमच्छ की मौके पर ही मौत हो गई। रतनपुर खूंटाघाट बांध में सुरक्षा व्यवस्था न होने से अक्सर मगरमच्छ इसी तरह से बांध से बाहर आ जाते है। जिस कारण से इस तरह की घटनाएं हो रही है। अगर खूंटा घाट बांध में मगरमच्छों की संख्या अधिक हो गई है तो उन्हें कोटमी सोनार के अभ्यारण में शिफ्ट किया जा सकता है । लेकिन यहां प्रशासन के द्वारा केवल औपचारिकता निभाई जा रही है जिसके कारण यह मगरमच्छ अब रिहासी क्षेत्र तक अपनी पहुंच बना रहे हैं पिछले कुछ समय में लगातार मगरमच्छ का मिलन कहीं ना कहीं रतनपुर वासियों में दहशत का माहौल उत्पन्न कर रहा है