
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ – रेंज साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी सक्ती जिले के निवासी हैं और एक ऐसे गिरोह के संपर्क में थे जो बैंक खाता उपलब्ध कराकर ठगी को अंजाम देता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी खुद को बैंक का अधिकारी बताकर आम लोगों को कॉल करते थे और KYC (नो योर कस्टमर) अपडेट करने के नाम पर उनकी निजी जानकारी हासिल कर लेते थे। इसके बाद वे खातों से बड़ी रकम उड़ा लेते थे। इसी तरह की एक घटना में आरोपियों ने सकरी निवासी जॉनसन एक्का को शिकार बनाया और उनके बैंक खाते से कुल 26.74 लाख रुपये की ठगी कर ली।

जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी सुनियोजित तरीके से साइबर ठगी के मामलों में सक्रिय थे और एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिससे अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है। साइबर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल पर बैंक विवरण साझा न करें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।