डी.पी. विप्र महाविद्यलाय को ऑटोनोमस हेतु विश्वविद्यालय द्वारा लगातार छात्रों एवं अभिभावकों को भ्रमित एवं मिथ्या जानकारी प्रदान करने के कारण 1 जुलाई 2024 को छात्र-संगठन जिसमें बिलासपुर विश्वविद्यालय के पूर्व सचिव एवं डी.पी. विप्र महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष मनीष मिश्रा, एन.एस.यू.आई, के राष्ट्रीय सचिव समर्थ मिरानी एवं जिला महासचिव अरूण नाथानी के नेतृत्व में छात्रों के जत्थे के साथ अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का घेराव किया गया। कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी के विश्वविद्यालय में अनुपस्थित रहने पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे द्वारा ज्ञापन लिया गया।

छात्र-संगठनों ने अपने मांग में कहा की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के पत्र क्रमांक F.2-10/2023 (AC-Policy) दिनांक 19 जनवरी 2024 को ऑटोनोमस हेतु आदेशित किया गया था, परंतु अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा प्रशासन समिति एवं अन्य समितियों में सदस्यों को नामित नहीं किया जा रहा है जोकि गैर संवैधानिक है। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव श्री शैलेन्द्र दुबे द्वारा छत्तीसगढ शासन के नामिति सदस्ग डॉ. तपेश चंद गुप्ता को मानने से इंकार कर शासन के आदेशो का सरेआम उल्लघन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के द्वारा इस प्रकरण को उलझाकर बिलासपुर जिले के छात्रों के साथ कुठाराघात एवं छल किया जा रहा है। छात्र संगठनों द्वारा साक्ष्य पूर्वक प्रपत्र प्रस्तुत करने पर प्रभारी कुलसचिव द्वारा जवाब नहीं दिया जा सका तथा शासन के आदेशो और प्रपत्रों को उलझाने का प्रयास किया गया। छात्र संगठनों द्वारा यह भी बताया की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के विरूद्ध महाविद्यालय को पत्र प्रेषित करने का दुस्साहस विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। छात्र संगठन द्वारा विश्वविद्यालय को सात दिवस के भीतर समस्त सविधिक निकायों में

नामित तथा अधिसूचना जारी करने का अल्टीमेटम दिया गया है। उक्त कार्य नही होने पर चरणबद्ध आदोलन किये जाने की बात कही है जिसकी जिम्मेदारी कुलपति एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस आदोलन में मुख्य रूप से छात्रनेता मनोज मेश्रराम, विकाश विश्वकर्मा, राहुल समुन्द्रे, हर्ष वर्धन, अजिक, हर्ष, कमलेश, राजेन्द्र, यश मानिक, एवं आदि उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *