बिलासपुर -स्थानीय डी.पी. विप्र महाविद्यालय में 29 एवं 30 अगस्त 2025 को दो दिवसीय ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन बड़े ही उत्साह और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन प्रमुख कंपनी आर.के.एस. पावर जेनरेशन प्रा. लि., खरसिया (जिला रायगढ़, छत्तीसगढ़) के सहयोग से किया गया। इस भर्ती प्रक्रिया में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों से स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं का बायोडाटा कंपनी को प्रेषित किया गया।

कंपनी द्वारा प्रारंभिक जाँच के बाद 100 से अधिक अभ्यर्थियों को चयनित कर उनका ऑनलाइन साक्षात्कार लिया गया। ऑनलाइन साक्षात्कार प्रक्रिया मे कंपनी की ओर से जुड़कर मानव प्रबंधक अरमान खान, मुख्य वित्तीय अधिकारी अनिल राजा, उपप्रबंधक अजय कुमार शर्मा, एवीएन महाप्रबंधक श्रीमती रेवती राजेश चेन्नई मुख्यालय से ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। समस्त चयनित छात्र-छात्राओं से साक्षात्कार किया। प्रशाशन समिति के अध्यक्ष श्री अनुराग शुक्ला नें कहा “महाविद्यालय सदैव विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ रोजगारपरक अवसर प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। यह आयोजन उसी दिशा में सार्थक पहल है।” वहीं, प्राचार्य


डॉ. अंजू शुक्ला ने कहा “आज का यह प्लेसमेंट ड्राइव विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और करियर दोनों को सुदृढ़ बनाने वाला है। इस अवसर ने हमारे छात्रों को वास्तविक उद्योग जगत से जुड़ने का अवसर दिया है, जो उनके भविष्य की दिशा निर्धारित करेगा। कार्यक्रम का संचालन प्रो. बीजाय कर्माकर ने किया तथा संपूर्ण आयोजन में उनके साथ महाविद्यालय की प्लेसमेंट समिति एवं संकाय सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और इसे अपने जीवन का एक यादगार अनुभव बताया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *