बिलासपुर के डी वासुदेव सुजय शर्मा थल सेना में लेफ्टिनेंट बने
बिलासपुर शहर के अन्नपूर्णा कॉलोनी गणेश नगर निवासी रेलवे कर्मचारी डी.रामकृष्ण शर्मा के सुपुत्र डी. वासुदेव का चयन भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। वासुदेव ने जालंधर से एस एस बी में चयनित होने के पश्चात ओटीए गया बिहार में 11 महीने की कड़ी ट्रेनिंग ली तथा 6 सितंबर 2025 को गया में पासिंग आऊट परेड में अपनी भागीदारी देकर बिलासपुर व छत्तीसगढ़ का नाम गौरांवित किया। वासुदेव ने 12वीं तक की पढ़ाई बिलासपुर के केंद्रीय विद्यालय से की उसके बाद उन्होंने शंकराचार्य विश्वविद्यालय भिलाई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया ।डी सूर्याप्रभा वासुदेव की माता सहजयोग की बिलासपुर इकाई की संयोजक है एवं बहन सरला सॉफ्टवेयर इंजीनियर है ।वासुदेव के लेफ्टिनेंट बनने पर शर्मा परिवार के सदस्यों एवं सहज परिवार के सदस्यों एवं बिलासपुर वासियों ने बधाई एवं भविष्य में अपने दायित्वों का निर्वहन एवं थल सेना में अपनी सेवा प्रदान करने की शुभकामनाएं दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *