
डी. पी. विप्र विधि महाविद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर दही हांडी का कार्यक्रम छात्र – छात्राओ द्वारा रखा गया था जिसके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविदियालय के ही प्राचार्य श्री डॉ. ए. बी. सोनी जी रहे इसमें सभी छात्र – छात्राओ ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया आयोजक मुख्य रूप से मल्लिकार्जुन शर्मा, जे पी बंजारे, उत्कर्ष शर्मा, मयंक पंडा, समीर द्विवेदी, राजकुमार, प्रविश सिंह, विशाल मारवी, तुषार निषाद साथ समस्त छात्रगण के साथ छात्र नेता राघवेंद्र सिंह ठाकुर , उपस्थित रहे ।

