
सीपत थाना इलाके में हत्या का वारदात सामने आया ।
आशंका जताई जा रही है की आरोपियों ने पहले मृतक के साथ मारपीट कर उसके गले में फसी में लटकाया होगा.सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम डगनिया (खैरा) में सुबह ग्रामीणों ने खारुन नदी जाने के रास्ते में एक अधेड़ की शव पेड़ से लटका देखा।उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान थे.लिहाजा यह आशंका जताई जा रही है कि पहले अधेड़ के साथ रास्ते में मारपीट की गई, जिसके बाद अधेड़ को मारने के लिए गले में रस्सी बांध उसे पेड़ से लटका दिया,वही लाश के पास एक स्कूटी भी मिली है जो मृतक का बताया जा रहा है।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने सीपत पुलिस को दी जिसके बादपुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, पूछताछ में पता चला की शव दौलत राम कौशिक की है। जो पहले सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम सेलर में रहता था…और वर्तमान में बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था। शनिवार शाम को वह अपने मेस्ट्रो स्कूटी CG 10 BG से निकला था जिसकी खारुन नदी के किनारे एक पेड़ में गले में रस्सी बंधी लाश मिली है… बहरहाल पुलिस अधेड़ की मौत की वजह की जांच शुरू कर चुकी है। अधेड़ की मौत की वजह को लेकर पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है तो वहीं उम्मीद है कि जल्द ही इस कांड के पीछे जुड़े लोगों का पुलिस पता लगा लेगी
