बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित “चावल त्यौहार” के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे (BPL) और सामान्य श्रेणी (APL) के हितग्राहियों को तीन माह (जून, जुलाई, अगस्त) का एकमुश्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि लगातार भीड़ और तकनीकी परेशानियों के कारण जुलाई माह में भी कई हितग्राहियों को राशन नहीं मिल सका है। इसी को ध्यान में रखते हुए शासन ने राशन वितरण की अंतिम तिथि को 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दिया है।

बिलासपुर जिले में 5 लाख से अधिक राशन कार्डधारी इस योजना के अंतर्गत राशन प्राप्त करने के पात्र हैं। इसमें बीपीएल और एपीएल दोनों श्रेणियों के हितग्राही शामिल हैं। खाद्य नियंत्रक अमृत कुजूर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक 81 प्रतिशत चावल वितरण का कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य को अगले 10 दिनों में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि पुरानी मशीनों को बदलने और ओटीपी आधारित वितरण प्रणाली लागू किए जाने से कुछ तकनीकी अड़चनें आई हैं, जिससे वितरण की गति प्रभावित हुई है। लेकिन अब सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है और वितरण कार्य में तेजी लाई जा रही है। अब हितग्राही 31 जुलाई तक अपने नजदीकी राशन दुकानों से चावल प्राप्त कर सकेंगे।