
पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने नियत से चाकू से प्राण घातक हमला करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार
जांजगीर चांम्पा दिनांक 19.05.2025 को करीबन 06.45 बजे शाम को प्रार्थी फल खरीदनें के लिए नया बस स्टैण्ड चांपा तरफ गया था कि अपने दोस्त के साथ बातचीत कर रहा था उसी समय आरोपी रोहित सोनी निवासी शंकर नगर चॉपा बोलनें लगा कि 10-15 दिन पहले मुझे अश्लील गलौच क्यों किये थे कहकर उसे अश्लील गाली गलौच देते हुए हत्या करने कि नियत से मो.सा. के डिक्की से चाकू निकालकर प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाया कि सूचना रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 206/2025 धारा 296,109 BNS कायम कर विवेचना में लिया गया था।

थाना चांपा पुलिस द्वारा आरोपी रोहित सोनी निवासी शंकर नगर चांपा को पकड़ा घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम कथन मे दिनांक घटना को घटना कारित करना जुर्म स्वीकार किये जाने पर घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।