विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन
रायपुर
द्वारा-जिलाधीश बिलासपुर

लिगियाडीह वसंत विहार चौंक से दयालबंद पुल तक 120 फीट सड़क चौड़ीकरण में आपत्ति दर्ज कर रोक लगाने एवं अन्य जगहों में तोड़ फोड़ पर रोक लगाने की मांग l

जिला प्रशासन एवं निगम के द्वारा बसंत विहार चौक से दयालबंद पुल तक प्रस्तावित120 फीट सड़क चौड़ीकरण बनाने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जाना है। जबकी लिंगियाडीह से लेकर दयालबंद पुल तक घनी बस्ती एवं बसाहट है लिंगियाडीह चौक से आबादी भूमि में 1984 से दर्ज है अभी दयालबंद पुल से वसंत विहार चौंक तक पर्याप्त चौड़ी सड़क लगभग 60फीट से अधिक है l इससे पूरी गरीब जनता बेघर हो जाएंगे

लिंगियाडीह में 2 महीना पहले तोड़फोड़ की कार्रवाई भी की गई थी, नाली निर्माण , पोल शिफ्टिंग के बाद अब फिर से नगर निगम के द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई हेतु नोटिस जारी किया गया है । जिसे तुंरत निरस्त किया जाए

लिंगियाडीह बिलासपुर के नागरिक मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करते हैं कि

1-बसंत विहार चौक से दयालबद पुल तक 120 फीट सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव जो निगम के द्वारा राज्य शासन को भेजा जाना है, लिगियाडीह के समस्त नागरिकों ने इस प्रस्ताव पर अपनी आपत्ति दर्ज की है और मांग करते हैं कि आपसी सहमति के द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य यहां किया जाए।
2) 2 महीना पहले अपोलो रोड से लेकर मानसी गेस्ट हाउस तक नगर निगम के द्वारा रोड चौड़ीकरण के नाम पर तोड़फोड़ किया गया था। जिसमें नाली एवं पोल शिफ्टिंग का काम पूर्ण हो चुका है । रोड सड़क निर्माण का काम भी चल रहा है । उसके बावजूद नगर निगम के द्वारा 4 दिन पहले फिर से तोड़फोड़ की कार्रवाई करने के लिए यहां के नागरिकों को नोटिस दिया गया है जिस पर यहां के नागरिकों ने आपत्ति दर्ज करते हुए नगर निगम द्वारा जारी नोटिस को निरस्त करने की मांग की है।

3) नागरिकों के द्वारा यह भी मांग की गई है कि लिंगियाडीह में किसी भी प्रकार की जमीन , शासकीय योजनाओं के तहत प्रस्तावित ना किया जाए।

4-प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व में घोषणा की गई थी कि समस्त प्रदेशवासियों को आवासीय पट्टा एवं पक्का मकान बनाकर भूस्वामी को प्रदान किया जाएगा। हम मांग करते हुए इस योजना को तत्काल लिंगियाडीह में लागू किया जाए,ताकि लोगों को राहत मिल सके।
5- लिंगियाडीह एवं आसपास के वार्डों को जैसे चिंगाराज पारा, चांटीडीह ,जिला प्रशासन के द्वारा आबादी घोषित किया जाए एवं भू स्वामी तथा स्थाई पट्टा तत्काल प्रदान किया जाए।

6)2 महीना पूर्व नगर निगम के द्वारा लिंगियाडीह में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए दुकानों को तोड़ा गया है जिन्हें आज तक उनके जीवन यापन के लिए गुमटी दुकान या जगह प्रदान नहीं की गई है जिससे यहां सैकड़ो परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। हम जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय से मांग करते हैं कि जिन जिन लोगों के मकानों को लिंगियाडीह में तोड़ा गया है उन्हें तत्काल शासकीय योजनाओं के तहत विस्थापित किया जाए जीवन यापन के लिए दुकान, गुमटियां एवं स्थाई जगह प्रदान की जाए ।
7-हम लिंगियाडीह के नागरिक आपके समक्ष विनम्र आग्रह करते हैं कि लिंगियाडीह के जितने मकान को तोड़ा गया है उन्हें अटल आवास इमली भाटा, बहतराई ,सरोज बिहार एवं अन्य जगहों में विस्थापित किया गया है । जहां पर बुनियादी सुविधा का अभाव है । पानी निकासी एवं पेयजल समस्या से लोग जूझ रहे हैं। इन मकानों में खिड़की दरवाजा भी नहीं है ।

ऐसी स्थिति में इन विस्थापित गरीब परिवारों को पुनः लिंगियाडीह में बने ईडब्ल्यूएस के मकान जैसे पर्ल हाईट,शीला पार्क, दिव्या माउंट ,एटमॉस्फेयर, जाब एनक्लेव आदि आवासीय कॉलोनी में बने हुए ईडब्ल्यूएस के मकान में उन्हें वापस लाकर विस्थापन जाए। ताकि उन्हें बच्चों के पढ़ाई लिखाई एवं अन्य सुविधाए उपलब्ध कराया जा सके l

लिंगियाडीह में पिछले 40-50 सालों से यहां रोजी-रोटी रोजी मजदूरी करने वाले गरीब परिवार निवास रहते हैं और इन गरीब परिवारों को बेदखली की कार्रवाई किए जाने से सैकड़ो परिवार परेशान है महोदय आपसे निवेदन है कि लिंगियाडीह के गरीब परिवारों को राज्य शासन की योजनाओं के तहत राहत प्रदान की जाए और उनके जीवन यापन के लिए दुकान भूखंड उपलब्ध कराया जाए। इस क्षेत्र को आबादी घोषित किया जाए यहां के नागरिक हमेशा आपके आभारी रहेंगे।

विनित
हम हैं लिंगियाडीह समस्त नागरिक

प्रतिलिपि
तोखन साहू
केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार
नई दिल्ली

अरुण साव
उपमुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ शासन रायपुर

सुशांत शुक्ला
विधायक, बेलतरा विधानसभा

अमर अग्रवाल
विधायक बिलासपुर विधानसभा
बिलासपुर

अटल श्रीवास्तव
विधायक कोटा विधानसभा
बिलासपुर

पूजा विधान
महापौर
नगर पालिका निगम बिलासपुर
बिलासपुर छत्तीसगढ़

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed