गत दिवस,उपमुख्यमंत्री अरुण साव से सौजन भेंट मुलाकात कर क्षेत्र के निम्न समस्याओं को अवगत कर मांग किया गया :-
1)भटचौरा से भाटापारा(गोबरी) पहुंच मार्ग को पक्की सड़क निर्माण कराते हुए मुख्य मार्ग में जोड़ना
2)मोतीलाल स्कूल से आमगांव तक जर्जर सड़क का मरम्मत करवाना
3)शा.उच्चतर माध्यमिक शाला भटचौरा में मूल शाला भवन सह अहाता निर्माण कार्य करवाना
4)क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती एवं पंचायतों में लगे विद्युत तार पोल मरम्मत नवनीकरण करना l
आशा है माननीय छत्तीसगढ़ शासन क्षेत्रीय मांगो पर संज्ञान लेकर त्वरित पूरा करने की कोशिश करेंगे l

श्रीमती हेमलता दीपक बंजारे
सरपंच
ग्राम पंचायत हरदी(गोबरी)

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *