बिलासपुर। इंडियन मुस्लिम लीग फ्लडलाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए विधायक देवेंद्र यादव मिनी स्टेडियम गांधी चौक पहुंचे। उन्होंने खेल आयोजन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। विधायक देवेंद्र यादव का आयोजन समिति के प्रमुख तौसीफ खान,शेख निजामुद्दीन, समीर अहमद, आदिल खैरानी, आदि ने उनका स्वागत किया। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा है इंडियन मुस्लिम प्रीमियर लीग फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से समाज के युवाओं को एक बड़ा बड़ा प्लेटफार्म देने का काम आयोजन समिति ने किया है। उन्होंने तौसीफ तथा आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता से समाज के युवा खिलाड़ी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन करेंगे।

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल जरूरी है। आज खेल जीवन में जरूरी है। जो खेलता है वही आगे बढ़ता है दो टीमों के बीच में क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत हार होती भी है, जो जीतता है उसे और मजबूती से खेल में आगे बढ़ना चाहिए और जो टीम हारती है उसे निराश होने की जरूरत नहीं है उसे और अच्छे से खेल मैदान में अपना प्रदर्शन करने की तैयारी करना चाहिए । ताकि अगले साल फिर से सीजन 2 में हारी हुई टीम विजेता बने। तौसीफ खान ने बताया कि कल क्वार्टर फाइनल मैच होंगे , उसके बाद दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। और 5 जून को प्रीमियम सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण होगा।

आज 5 मैच खेले गए जिसमें आज का पहला मैच जीनत अल्टीमेट वॉरियर्स वह नाज़ थंडरवोल्ट के मध्य खेला गया जिसमें जीनत अल्टीमेट वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 81 रन बनाएं जिसमें शोएब मिर्जा ने 22 रन का योगदान दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाच थंडरवोल्ट की टीम मात्र 48 रन ही बना सकी। दूसरा मैच हुसैनी सुपर किंग्स व एमके स्ट्राइकर के मध्य खेला गया जिसमें हुसैनी सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाएं जिसमें मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 16 इसरार अहमद ने 20 रनों का योगदान दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमके स्ट्राइकर ने बिना कोई विकेट खोए 86 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया एमके स्ट्राइकर की ओर से मोईन मिर्जा ने 39 जानू खान ने 40 रन बनाएं आज का तीसरा मैच एस.बी लायंस वह राइटवेज ग्लेडिएटर्स के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एसबी लायंस ने 87 रन बनाएं जिसमें इमरान खान ने 44 व सल्लू भाई ने 21 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइटवे ग्लेडिएटर की टीम ने ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया

जिसमें हैदर खान ने 26 अजहर खान ने 20 रन का योगदान दिया चौथा मैच यह बुल्स व अहमद ब्लास्टर के मध्य खेला गया अहमद ब्लास्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए जिसमें फरदीन ने 34 रन वह अमीर अली ने 22 रनों का योगदान दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी यह बुल्स की टीम ने 79 रन ही बना सकी जिसमें सैफ ने 26 अल्तमस में 27 रनों का योगदान दिया पांचवा मैच अमरकंटक सुल्तान व नजमी तारा के मध्य खेला गया जिसमें अमरकंटक सुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 110 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें मोहम्मद जाकिर ने 40 सिराज ने 34 रनों का योगदान दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी नजमी तारा की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर या मैच जीत लिया जिसमें आकिब हुसैन ने 61 रन बनाए। मैच के निर्णायक जावेद खान फिरोज अली वसीम अहमद मंजूर अली व कॉमेंटेटर कृष्णा तिवारी राशिद खान व वसीम खान थे। आयोजन को सफल बनाने में समिति के इमरान खान अख्तर खान मोहम्मद अजहरुद्दीन सलमान कुरेशी तौफीक मेमन अलीम खान ,शाहबाज टीपू, सोहेल खलीक अबरार अली आदि लगे हुए है। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीम यम बुल्स एमके स्ट्राइकर मेगा विंडो मदीना एतिहद मुगल लीजेंड अभी तक पहुंच चुके हैं

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *