


जिसमें 31वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार 12 अप्रेल 2025 हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर “धर्म जागृति मंच” द्वारा रेलवे परिक्षेत्र, बुधवारी बाजार स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से हनुमान जी की सुबह 8:00 बजे पूजा अर्चना हवन के पश्चात दोपहर 2 बजे से शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से धुमाल, डीजे, सुदर्शन अखाड़ा, कर्मा, पंथी नृत्य, सुआ नृत्य, राउत नाचा, मनमोहक हनुमान जी की झांकी आदि शोभायात्रा में शामिल होकर शोभायात्रा विशाल रूप लेगी।

शोभायात्रा की रूपरेखा इस प्रकार है शोभायात्रा रेलवे परीक्षेत्र, बुधवारी बाजार पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर बंगाली स्कूल चौक, तोरवा थाना होते हुए गुरुनानक चौक, जगमल चौक, गांधी चौक, जूना बिलासपुर, गोल बाजार, तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड, सीएमडी चौक, तार बहार चौक, खुदीराम बोस चौक, में समापन होगा।
*बैठक में चीनी बूटी गंगोत्री, मनोज श्रीवास, मोती गागवानी, सपन बिरले, पुरुषोत्तम सराफ *दीपक कश्यप, नरेंद्र श्रीवास, सीनू राव, , त्रिलोक श्रीवास शंकर यादव पवन पांडे मथुरा प्रसाद रजक दिनेश देवांगन राकेश केसरी सुनील राय प्रवीण कुमार मेघा मखीजा पप्पू तेजाणी दिनेश श्रीवास, अभिषेक प्रभाकर, संदीप रक्तहेन राज बर्मन किशन नन्हेंट रवि परियानी, *राहुल मोहंती कुलदीप भारद्वाज प्रियांशु बोल सुलभ चतुर्वेदी मयंक तिवारी चेतन रजक पृथ्वी श्रीवास,*
, सनी श्रीवास, एवं सभी हनुमान भक्त उपस्थित थे।छत्तीसगढ़ सामाजिक विकास मंच के सुनील राय भी इस बैठक में उपस्थित रह कर प्रोत्साहित किए..
