बिलासपुर — अशोक लेलैण्ड की आधुनिक डीलरशीप धीर आटो एक्सिलेन्स का उद्घाटन रायपुर रोड परसदा में बड़े धूमधाम से किया गया। लाइट कमर्शियल वाहनों के लिए अशोक लेलैण्ड एक विश्वनीय ब्रांड है। उद्घाटन समारोह में कंपनी के अधिकारी, डीलर संचालक सहित बड़ी संख्या में वाहन चालक मौजूद रहे अशोक लेलैण्ड लिमिटेड कंपनी एवं एलसीवी बिजनेस हेड विपलव शाह ने बताया कि अशोक लेलैण्ड द्वारा बड़ा दोस्त आई 5 को बिलासपुर में लांच किया गया है। यह अपनी श्रेणी का दमदार मॉडल है।
इसमें वाहन चालकों के सफर को आसान बनाने एयर कंडीशन की सुविधा दी गई है, जिसमें वे बिना थके लंबी दूरी तय कर ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं। साथ ही ड्राइविंग सीट पर इतना स्पेस दिया गया है कि ड्राइवर के अलावा दो लोग आसानी से बैठ सकते हैं। कम ईधन खर्च करता है और दस प्रतिशत ज्यादा माइलेज देता है। यह भार ढोने वाला और एलसीवी सेगमेंट का प्रीमियम ट्रक है। इसका सिटी के अंदर गली- मोहल्ले में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं हाइवे पर कार्यों व खास तरह के कामों के लिए इसका उपयोग काफी लाभदायक होगा। इसमें कई तरह के एडवांस सेफ्टी हैं। आई 5 में 2590 एमएम का व्हीलबेस जो किसी भी तरह के रास्तों पर आसानी से चल सकता है।
यह 1.5 ली. डीजल इंजन टर्बो चाडं, विद इंटरकूलर इंजन से लैस है। आई 5 का पेलोड 2125 किलोग्राम है। इसमें ईंधन टैंक की कुल क्षमता 50 लीटर है। धीर आटो एक्सिलेन्स के डायरेक्टर गोपाल गंगवानी ने बताया कि अशोक लेलैण्ड कंपनी के साथ काम करने का अवसर मिलना बहुत बड़ी बात है। हम कंपनी और वाहन मालिकों के विश्वास में खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। कस्टमर कोकोई असुविधा न हो इसका पूरा-पूरा ख्याल रखा जाएगा। गाड़ी की सही समय पर सर्विसिंग व डिलवरी देने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर अशोक लीलैंड लाइट मोटर व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड के ऑल इंडिया हेड विप्लव शाह और संत निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज संत सुंदर श्याम इस मौके पर मौजूद रहे कंपनी ने शोरूम के उद्घाटन अवसर पर अपने बिग दोस्त i5 और i4 के नए वाहन को भी लॉन्च किया। लाइट मोटर व्हीकल के नए फीचर्स को बताते हुए कंपनी के इंडिया हेड विप्लव शाह ने लाइट मोटर व्हीकल केस नए मॉडल की समस्त विशेषताओं की जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ग्राहकों के सुविधा के अनुरूप तीन बातों पर फोकस कर वहां बना रही है
जिससे बड़ी लागत लगाकर वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को उनकी राशि वापस मिल सके इसके अलावा उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल भी बी बाजार में लेगी जिससे वाहन मालिकों को सुविधा होगी।