➡️माता और बच्चा दोनों सुरक्षित , दोनों को आगामी उपचार हेतु हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

➡️इवेंट -MBP26.04.2024/80 थाना कोनी

➡️डायल 112 के द्वारा छ0ग0 में जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा के द्वष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिरकोना निवासी एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman)**** के लिए डॉयल-112 की टीम फरिश्ता बनकर पहुंची. प्रसव पीड़ा से तड़प रही यह ग्रामीण महिला मदद का इंतजार कर रही थी। घर में अस्पताल ले जाने का कोई साधन नहीं था।सूचना मिलते ही 12 मिनट में महिला के घर बिलासपुर 112 पुलिस की वाहन पहुंची। महिला को वाहन में अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक होने एवं परिजनों द्वारा वाहन को रोकने हेतु निवेदन करने पर रास्ते में ही वाहन को रोका गया। डायल-112 कर्मचारी आरक्षक 1042 दीनबंधु द्वारा तत्काल डिलीवरी हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई l मितानीन एवं परिजनों की सहायता से गाड़ी में ही महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई । जहां जननी एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं बाद बच्चा एवं प्रसूता को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल ले ज़ाया गया।महिला और उनके परिजनों ने डॉयल-112 एवं बिलासपुर पुलिस के इस कार्यप्रणाली की सराहना की है. उन्होंने पुलिस की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह ने सराहनीय कार्य के लिए डायल 112 स्टाफ़ की प्रशंसा की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *