मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री, और तोखन साहू, राज्य मंत्री, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने आज निर्माण भवन, नई दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 2024 की प्रगति पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की।
बैठक में कैबिनेट सचिव, श्री टी. वी. सोमनाथन ने वर्चुअली भाग लिया, और श्री काटिकिथाला श्रीनिवास, सचिव (MoHUA), श्रीमती विनी महाजन, सचिव (डीडीडब्ल्यूएस), श्री संजय जाजू, सचिव (सूचना और प्रसारण मंत्रालय), और संबंधित संयुक्त सचिव उपस्थित थे।
2 भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिल्हा के लोकप्रिय विधायक माननीय *श्री धरमलाल कौशिक जी* का आज दिल्ली स्थित निर्माण भवन कार्यालय आना हुआ। जहां देश एवं राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात हुई।