,,

बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 21 22 23 24 परिक्षेत्र से वार्ड के प्रबुद्ध नागरिक सामाजिक पदाधिकारी माता बहनों एवं युवा साथियों के साथ चाय पर परिचर्चा कार्यक्रम में शहर विधायक अमर अग्रवाल शामिल हुए। जून लाइन अग्रसेन भवन में मौजूद विधायक अमर अग्रवाल ने सभी को मतदान करने के लिए जहां प्रेरित किया । वहीं चाय पर चर्चा के दौरान सभी प्रबुद्ध जनों को उन्होंने अपने हाथों से चाय पिलाई।


चाय पर परिचर्चा कार्यक्रम में अमर अग्रवाल ने सभी से निवेदन मतदान अवश्य करें इस हेतु अपील करते हुए लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू को कमल छाप मे अपना बहुमूल्य वोट नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने हेतु सभी से आग्रह किया।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आज पूरे विश्व में भारत देश को परम वैभव के शिखर पर मां भारती देशवासियों का सम्मान सदैव ऊंचा रहे इस हेतु मोदी सरकार के द्वारा देश हित में अनेक जनकल्याणी कार्य किए गए, गांव से शहर और शहर को गांव तक जोड़ते हुए बड़े-बड़े सड़कों नेटवर्क, सभी को शिक्षा सभी को स्वास्थ्य इस भावना के साथ केंद्रीय सरकार के द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में आधुनिक शिक्षा और स्वास्थ्य हेतु बड़े अस्पताल सेंटर की सुविधाएं उपलब्ध करा हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे।


आर्थिक विकास प्रत्येक व्यक्ति की चिंता करते हुए किसान युवा महिला सम्मान सभी के लिए जनकल्याण योजना आवास से लेकर राशन रोजगार उन्मूलन योजना से हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं।
सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास इन्हीं परिकल्पनाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी केंद्र की सरकार छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार जो वायदे जनता के साथ किया उन वादों पर खरा उतर कर जनता के हितों का संपूर्ण ख्याल सरकार के द्वारा रखा जा रहा है।


परिचर्चा कार्यक्रम में नागरिकों के द्वारा शहर एवं क्षेत्र से संबंधित विषयों नगर विधायक को अवगत कराया साथ ही लोकसभा चुनाव मतदान दिवस 7 मई को अपने क्षेत्र से मतदान करने हेतु सभी ने संकल्प लिया।
चाय पर चर्चा कार्यक्रम नगर विधायक अमर अग्रवाल द्वारा ,,मैं मोदी का परिवार , अपने हाथों उपस्थित जनों को चाय वितरण किया,


कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरि बुधिया, डॉक्टर जवाहर श्रीवास्तव, विद्या शंकर तिवारी, भाजपा मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल, मुर्तजा वनक, राजेश मिश्रा, अमित तिवारी, नानक रोहना, राजेंद्र अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल वेद प्रकाश अग्रवाल पवन अग्रवाल विपिन सपरिया रवि शंकर तिवारी अशोक शर्मा रमेश गुप्ता कुतुबुद्दीन मोहम्मद शाहिद सेल राज मदन कपिल हरि रामानी हिमांशु मिश्रा विजय कश्यप असीम बनर्जी मुरारी सोनी रामकुमार पांडे मुरारी लाल गुप्ता रविंद्र सिंह डॉक्टर श्रीकांत गिरी विवेक अग्रवाल वेद प्रकाश अग्रवाल श्रीमती स्नेह लता शर्मा श्रीमती कविता वर्मा श्रीमती शैली वाला वर्मा श्रीमती उषा मिश्रा कमला देवी मित्तल रही विश्वकर्मा प्रतिभा तिवारी शैली मिश्रा, बजरंग शर्मा नारायण गोस्वामी नीरज वर्मा परेश गुप्ता बालमुकुंद त्रिपाठी नारायण तवरकर अभिषेक वर्मा मोनू रजक अमन ताम्रकार राजेश वर्मा जगदीश साहू सीनू चौहान राजू छाबड़ा डिंपल सिंह रामरोहारा प्रदीप वर्मा बबलू यादव रवि वर्मा हरविंदर जैसवानी विकास अग्रवाल राजेंद्र ताम्रकार राहुल ताम्रकार दया गोहिल कमलेश रजक गोपी श्रीवास प्रबीर सेन मोहम्मद आफताब शंटी अशोक शर्मा अनिल रोहरा सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित हुए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed