बिलासपुर। वाहन चालक कल्याण संघ एवं सेवा समिति द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समिति की ओर से भोग वितरण का विशेष कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में सुबह से ही भक्तों का आना-जाना निरंतर बना रहा।
संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने राहगीरों, मुसाफिरों तथा पैदल चलने वाले आम नागरिकों को भोग-प्रसाद वितरित कर सामाजिक सद्भाव और सेवा का संदेश दिया। विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर बड़ी संख्या में वाहन चालकों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी भागीदारी निभाई और प्रसाद ग्रहण किया।

उल्लेखनीय है कि वाहन चालक समिति रेलवे परिक्षेत्र के अंतर्गत सक्रिय रूप से कार्यरत है और समय-समय पर धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही है। समिति के सदस्यों का कहना है कि इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा, सेवा भावना और सहयोग की परंपरा मजबूत होती है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर समिति ने सभी आगंतुकों का आभार जताया और भविष्य में भी इसी प्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजन करते रहने का संकल्प लिया।
