मुगेली जिले के पथरिया विकासखण्ड मुख्यालय में जिला स्तरीय सिलेक्शन ट्रायल कराटे टूर्नामेंट का आयोजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य “खेलो छत्तीसगढ़ ग्रामीण युवा कराटे गेम्स 2024” के लिए खिलाड़ियों का चयन करना था, जो 25 अक्टूबर को बिलासपुर में आयोजित होगा। यह आयोजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, खिलाड़ियों की मांग पर उन्होंने तत्काल खिलाड़ियों को कराते मैट प्रदान किए जाने के लिए, संबंधित अधिकारियों को मंच स्थल पर ही निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि वर्ष 2000 में पहली बार छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन नामक संस्था का पहला अतित्थय स्वीकारने का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ था, तब से लेकर आज तक बिल्हा विधानसभा में हुए कराते खेल से लगातार जुड़े रहे हैं ।।

विशिष्ट अतिथियों में श्री पंकज वर्मा (पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा), मनीष साहू (सभापति प्रतिनिधि जनपद पंचायत पथरिया), रिंकू सिंह ठाकुर (जनपद अध्यक्ष), एवं नेमश साहू, अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी कु.अंजलि गिरी राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी, अनूराधा गिरी गोस्वामी राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी और छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत एस मिश्र, के साथ-साथ बिलासपुर जिले के कराटे यूनियन के जिला अध्यक्ष राज कपूर गेंडारे उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुंगेली जिले के लोरमी पथरिया एवं मुंगेली विकासखंड से लगभग 25 स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। वे इस कराटे प्रशिक्षण एवं चयन में उत्सुकता से हिस्सा ले रहे थे। मुख्य आयोजक बहोरन वर्मा, जिला अध्यक्ष मुंगेली जिला कराटे संघ ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य न केवल बच्चों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में चुनने के लिए था, बल्कि उन्हें आत्मरक्षा की कला में निपुण बनाना भी था।

इस आयोजन में मुख्यतः मुंगेली जिले के लोरमी, मुंगेली, और पथरिया विकासखण्ड के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इनका चयन आगामी “खेलो छत्तीसगढ़ ग्रामीण युवा कराटे गेम्स 2024” के लिए किया गया।

इस कार्यक्रम में शामिल होकर विशेष अतिथियों ने बच्चों के उत्साहवर्धन के साथ उन्हें खेल और आत्मरक्षा के महत्व को समझाया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *