

जिला स्तरीय योगासन स्पर्धा रेंबो इंग्लिश मीडियम स्कूल मे हुआ सम्पन्न
बलबीर शर्मा के मुख्य आथित्य मे सम्पन्न हुआ
रायगढ़ जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन. रेंबो इंग्लिश मीडियम के सयुंक्त तत्वाधान बलबीर शर्मा पूर्व डिप्टी डायरेक्टर एन वाय के भारत सरकार के मुख्य आथित्य सम्पन्न हुआ गरिमामय आयोजन मे जिले से पधारे सभी योगासन के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रोत्साहित करते हुए पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों एवं कोच को मेडल मोमेंटो सर्टिफिकेट देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की गई l

