

जिला पंचायत क्रमांक 03 (सामान्य महिला) के प्रत्याशी एड. (श्रीमती) कल्पना कनेरी को विजयी बनाने की अपील को लेकर माननीय सियाराम कौशिक (पूर्व विधायक बिल्हा), एवं माननीय अंकित गौरहा (जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर) द्वारा ग्राम बन्नकडीह, कोरमी, बसिया, हरदी कला में सघन जनसंपर्क किए। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता समर्थक साथ रहे।

