जिले की टॉपर साक्षी साहू का हुआ सम्मान…

मस्तूरी विधानसभा के लोहारसी में शिक्षा संस्कार पब्लिक उत्तर माध्यमिक विद्यालय लोहरसी में प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह में विधायक दिलीप लहरिया , एवं चन्द्र प्रकाश सुर्या अनुसुचित जाति भाजपा अध्यक्ष हुए शामिल…

मस्तूरी जनपद क्षेत्र शिक्षा पब्लिक उत्तर माध्यमिक विद्यालय में बड़ी धूमधाम से छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अधिक अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मान किया गया
इसी कड़ी में मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया एवं चन्द्र प्रकाश सुर्या अनुसुचित जाति भाजपा जिला अध्यक्ष,, नरेंद्र नायक भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष,लोकनाथ बंजारे अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष, शिक्षा पब्लिक स्कूल का प्रचार्य श्रीमती ममता तिवारी, नंदकिशोर तिवारी इन सभी के द्वारा मां सरस्वती जी एवं भारत माता के छायाचित्र पर श्रीफल से पुजा अर्चना किया गया
उसके बाद शिक्षा संस्कार पब्लिक स्कूल विधालय में छात्र छात्राओं के द्वारा लोक संस्कृतिक का भी कार्यक्रम हुआ
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप लहरिया विधायक मस्तुरी रहे विशिष्ट अतिथि चन्द्र प्रकाश सुर्या अनुसुचित जाति भाजपा अध्यक्ष ने कहा की सफलता को सिर पर चढ़ने मत दो और असफलता को मन में बसने मत देना, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, हारता वही है जो लड़ता नहीं है, लड़ने वाले या तो जीतता है, या फिर सीखता है! आप सभी को बहुत-बहुत बधाई आप आने वाले समय में पूरे मस्तूरी का नाम रोशन करेंगे ऐसी कामना करता हूं बच्चे एक भगवान का रुप होते है अपने माता-पिता एवं अपने गांव क्षेत्र का नाम को रौशन करने कि बात कही नरेंद्र नायक भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सरपंच प्रतिनिधि रंजीत भानु , लोकनाथ बंजारे , दिनेश तिवारी, रामू अवधिया, योगेश सूर्या,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य चिन्ता राम कष्यप, शिक्षक राजेन्द्र डहरिया, एवं शिक्षा संस्कार पब्लिक स्कूल का सभी शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं ग्रामीण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

शिक्षा संस्कार पब्लिक उत्तर माध्यमिक विद्यालय में टाप किया गया बच्चों का नाम मैडल एवं पुरुस्कार भी दिया गया कुमारी साक्षी साहू, 10वी में 97/,5 प्रदेश के टॉप टेन में शामिल हुई वहीं बिलासपुर जिले में टॉप किया, कु,श्रुति साहू 86,16 अंक मिले कु,सुमन भैना 85,83 कुछ, राधिका यादव, 82,16। नरेंद्र साहू 81/5। कामिनी साहू ,73,5। अमन साहू 73/ तनुजा साहू 72/ इन सभी बच्चों का सम्मान किया गया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *