ईश्वरीय सामर्थ हमारे जीवन में चमत्कार लाती है , और हम अशीषित होते हैं :——————–
मसीहियों के लेंट ( उपवास कालीन ) पर्व के 20 वें दिन चर्च ऑफ़ ख्राईष्ट सीएमडी चौक स्थित चर्च के निर्वाचित प्राचीन पक्ष द्वारा उपवास काल की मीटिंग , सोमवार को वॉयरलैस कॉलोनी में नॉर्मन हेनरी के निवास में संपन्न हुई आराधना का संचालन जोशपीन मसीह ने किया, बाइबल पठन बोल्डी कुमार और प्रार्थना में अगुवाई ज्योति वालेस और रीना दास ने किया। क्वायर ग्रुप द्वारा सुमधुर गीत संगीत की प्रस्तुति शामुएल वालेस के नेतृत्व में की गई।
सारगर्भित प्रवचन वरिष्ठ पास्टर सुदेश पॉल द्वारा प्रचारित किया गया । उन्होंने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया , कि मछुवारा पतरस अपने साथियों के साथ गन्नेशरत की झील में पूरी रात मेहनत करने के बाद एक भी मछली ना पकडा। तब यीशु मसीह के आदेशों का पालन करते हुए उसने गहरे में जाल डाला , तब बहुत सी मछलियों को घेर लाया और उसकी जाल फटने लगी तब दूसरे नाव के अपने मछुवारे संगी–साथी को बुलाया । और दोनों नाव मछलियों से भर गई । इस अद्भुत चमत्कारी कार्यों को देखकर मछुवारे अचंभित हो गए, कि इतनी मछलियां हमने अपने जीवन में कभी नहीं पकड़ा । प्रियो यदि हम भी यीशु मसीह के मार्गों पर चलें , उसकी शिक्षाओं और आज्ञाओं का पालन करें , उसका अनुसरण करें , उसके बताएं मार्गों पर चलें, तो हम लोग भी यीशु मसीह के द्वारा असीमित आशीषों को प्राप्त कर सकेंगे, फिर हमारे लिए कोई कार्य असंभव नहीं होगा।
मीटिंग में नॉर्मन हेनरी और उनके परिवार द्वारा पास्टर, प्राचीन , महिला सभा एवं उपस्थित सभी जनों का पुष्प हार से स्वागत एवं सम्मान किया गया । उनकी बेटी नेहा हेनरी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा गया , खुशियां मनाई गई। कार्यक्रम में एडव्होकेट अनिल कुमार ,अमित कुमार, अनूप कुमार , अरविंद कुमार, मुकेश पाल, रवि हजारिया , अजय सिंह , राकेश पॉल, शशांक दास, स्वप्निल दास , आयुष बाग जेरल डेनियल , आकर्षण सिंह , शीबा लुईस , सरिता पॉल, मीनू सिंह , मार्ग्रेट पॉल, सोनू लवंग, फ्रेनी मसीह, एंजेलिना पॉल ,अरुणा कुमार , विभा सिंह, आशा मानसिंह , श्वेता दास, सरिता विलियम, और सुनीता डेनियल उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पास्टर सुदेश पॉल

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *