अनसूया आश्रम चकरभाठा बिलासपुर के तत्वाधान में दिव्यभाव के साथ न की उपलक्ष में हुआ दिव्य सत्संग।
अस्वस्थ रूप मे भी पंडित श्रवण कुमार दुबे समुद्र शास्त्री उपस्तिथि करते हुए गुरु अष्ट कौशल महंत शम्भू पुरी जी के दर्शन हेतु पहुंचे
भारी वर्षा के बीच महाप्रसाद भंडारा के द्वारा सनातनी ने किया हआ
बाबा जी के आगमन के उपलक्ष्य में चकरभाठा मेन मार्केट में साधु संत का निकला दिव्य शोभा यात्रा , स्थानीय भक्तों ने का किया जमकर स्वागत

आज अपरान्ह नगर पंचायत बोदरी के चकरभाठा मां अनुसूया आश्रम के प्रांगण में अष्ट कौशल महंत शंभू पुरी महाराज जी के गरिमामई उपस्थिति में कलनेमि की जानकारी दी गई
मुख्य रूप से अस्वत रहते हुए श्रवण दुबे समुद्र शास्त्री ने दी ११sutriy कार्यक्रम की जानकारी दी , के साथ बसंत अवस्थी,bhhakdababa मनीष दुबे, उत्तरा कौशिक ,धीरेंद्र दुबे, संतो बाबा जी व काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
प्रसाद भंडारा द्वारा सभी भक्तों ने आनंद उठाया। पंडित श्रवण दुबे समुद्र शास्त्री राष्ट्रीय सगठन संरक्षक संस्कृति प्रकोष्ठ अखिल भारतीय हिंदू राष्ट्र निर्माण मंच द्वारा विश्व हिंदू सेवा दल , patrkar अमर स्तम्भ ने अष्ट कौशल शम्भू पुरी गुरु जी के स्वागत हेतु स्वस्ति वाचन मंत्र बोला गया आम जनमानस को पावन दिवस को बधाई देते हुए सभी आम जनता के द्वारा इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ! संचालित संस्था ने गौ सेवा के साथ समाज सेवा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ,मीडिया जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडे अखिल भारतीय हिंदू राष्ट्र निर्माण मंच ने श्रवण दुबे समुद्र शास्त्री राष्ट्रीय संगRAKSHAK के द्वारा बिलासपुर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत गोष्ठी Anusya अश्रम के साथ कार्यक्रम मे अखिल भारतीय हिंदू राष्ट्र निर्माण मंच के साथियों ने सामाजिक हिंदू समाज के मजबूती हेतु नव नियुक्त पदाधिकारीयो की नाम नियुक्ति जय घोष के साथ घोषणा किया। गोष्ठी में शामिल हुई सामूहिक सामाजिक संस्थान विश्व मानव परमार्थ ट्रस्ट, विश्व हिंदू महासभा, सेवादल,अखिल भारतीय हिंदू राष्ट्र निर्माण मंच , patrkar अमर स्तम्भ दैनिक समाचार की गोष्ठी के दौरान पंडित श्रवण दुबे ने सभी देशवासियों से आवाहन किया ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिंदू समाज के लोग आम जनमानस की मजबूती हेतु जुड़े। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कंचन देवी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) से पदोन्नत कर राष्ट्रीय सचिव की बड़ी जिम्मेदारी दी। राघवेंद्र सिंह (मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़ ) राज कुमार बलेचा जिला उपाध्यक्ष बलौदा बाजार ,भूतपूर्व सैन्य प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष एक्स कॉल अरुण कुमार झा, चंदन सिंह(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैन्य प्रकोष्ठ, भूतपूर्व सैन्य राकेश सिंह रायपुर छत्तीसगढ़
(राष्ट्रीय महासचिव सैन्य प्रकोष्ठ) संस्था द्वारा नियुक्ति पत्र जारी कर के करतल ध्वनि में घोषणा किया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के साथ संपूर्ण भारत में अखिल भारतीय हिंदू राष्ट्र निर्माण मंच अपने संवैधानिक कार्यों के साथ समाज में बढ़ते हुए विधर्मी, असामाजिक तत्व के ऊपर संवैधानिक रूप से रोक लगाने का कार्य भी करेगी जिससे गौ माता गौ रक्षा प्रकोष्ठ ,महिला सुरक्षा हेतु महिला प्रकोष्ठ, मीडिया कर्मियों के सुरक्षा हेतु मीडिया प्रकोष्ठ ,भूतपूर्व सैनिक के कल्याण हेतु सैनिक प्रकोष्ठ, संवैधानिक रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के साथ संपूर्ण भारत और बेहतर बनाने के लिए सभी हिंदू आम जनमानस के जीवन को मजबूती हेतु मुख्य धारा प्रवाह से जोड़ने की बात कही। राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंडित श्रवण दुबे अभी हाल ही में 5 माह के प्रवास के दौरान उत्तर प्रदेश में हुए कई आश्रमों ,धर्मस्थल के जीर्णोद्वार का कार्य भी संवैधानिक रूप से शुरूआत किया जिसके कारण सनातन धर्म की मजबूती का रास्ता प्रशस्त हुआ। जल्द ही संस्था अपने पूरे कोर कमेटी की मीटिंग नवनीत पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह में करेगी जिसमें गुरुकुल, गौशाला, वृद्धाश्रम , कमजोर वर्ग के लोगों को सामाजिक न्याय,बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार , के साथ आम जनमानस को सरकार द्वारा नियोजित शिक्षा स्वास्थ्य के लिए भी जागरूक करेगी ताकि हिंदू राष्ट्र को लेकर छत्तीसगढ़ के साथ अन्य प्रदेशों में ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम हो एवम पूरे भारत में ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक अपने कार्यकर्ता नियुक्त हो सके। साथ ही धर्म संस्कृति सनातन का दोहन रोकने का हर संभव प्रयास करेगी व हिंदू राष्ट्र निर्माण को लेकर अपनी आवाज प्रत्येक जिले प्रत्येक ग्राम प्रत्येक पंचायत स्तर तक आवाज उठाएगी। सभी हिंदू समाज को मजबूत करने हेतु भारत सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए अखंड हिंदू राष्ट्र की आवाज को मजबूत करेगी। कार्यक्रम में पंडित श्रवण दुबे समुद्र शास्त्री ने अखिल भारतीय हिंदू राष्ट्र निर्माण मंच बिलासपुर छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त पदाधिकारीयो की घोषणा के साथ बौद्धिक योगी गोष्ठी कार्यक्रम में सभी हिन्दुसमाज को मुख्य धारा प्रवाह से जोड़ने का आवाहन किया । नवनियुक्त पदाधिकारीयो में कंचन देवी प्रदेश अध्यक्ष(महिला प्रकोष्ठ) छत्तीसगढ़ ,राघवेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़, ने भी छत्तीसगढ़ राज्य की कार्यकारिणी को मजबूत करते हुए
सूर्यवंशी बिलासपुर
(न.अध्यक्ष मीडियाप्रकोष्ठ),हरिकिशन वर्मा जिला अध्यक्ष बलौदा बाजार, ,अशोक कौशिक जिला उपाध्यक्ष बिलासपुर (व्यापार प्रकोष्ठ ),,आलोक पांडे पश्चिम बंगाल को की विशेष बधाई देते हुए बौद्धिक व योग गोष्ठी का समापन हुआ जिसमें वर्तमान समय पर शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक सुरक्षा कुरीतियों पर रोक, गौ माता गौशालाओं के विकास एवम हिंदू राष्ट्र निर्माण मंच के संविधान के मजबूती हेतु चर्चा परीचर्चा हुई जिसमें विश्व हिंदू सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष सतीश वाधवानी ने सभी को इस मौके पर विशेष शुभकामनाएं बधाई दी । संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडे ने नव नियुक्त राष्ट्रीय संरक्षक /अध्यक्ष पंडित श्रवण दुबे समुद्र शास्त्री संस्कृति प्रकोष्ठ ने नव नियुक्त राष्ट्रीय सचिव महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ कंचन देवी व मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़ राघवेंद्र सिंह के साथ सभी नवनियुक्त पदाधिकारी सदस्यों को विशेष बधाई दी ।
।जगह-जगह पर शोभायात्रा का भक्तों द्वारा स्वागत किया गया शोभायात्रा आश्रम में पहुंचने के बाद भव्य दिव्य भंडारा प्रसादी के साथ भक्तों ने इस अलौकिक क्षण का आनंद लिया रोजगार देने हेतु ।अंत में कार्यक्रम समापन राजे पुरी जी जिन्होंने विश्वके कल्याण के लिए अपना हाथ वर्षों से ऊपर उटा दिया गया है, जो की अपने आप मे अलौकिक सिद्धियों से पूर्ण है समापन अष्ट कौशल महंत शंभू पुरी महाराज के द्वारा सभी भक्तों को सर्वे भवंतु सकिना सर्वे संतु निरामया का आशीर्वाद देते हुए हनुमान जी की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे इस भाव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।1

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed