


पश्चिम बंगाल के सोनामुखी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय एवं माननीय विधायक दिवाकर धमनी
हेमू नगर स्थित पार्षद कार्यालय में उपस्थित रहे जहां हेमू नगर के पार्षद वल्लभ राव ने उनका आत्मीय स्वागत किया इस अवसर पार्षद पुत्र मंडल मंत्री वेंकट राव युवा शक्ति का प्रतिनिधित्व कर रहे थे विवेक डे , अरुण चक्रवर्ती, दीपक पाल,कबीर कर, रवि घोष,देवाशीष दत्ता मोनू मझवर, सोमी राव, हिमांशु मानिकपुरी, नारायण गुप्ता, अजय गुप्ता, सुमन बारिक, सुप्रीत बनर्जी, डॉ जयंत राय, वरिष्ठ पत्रकार परम भट्टाचार्य डॉक्टर एस के मजूमदार डॉक्टर के के मजूमदार एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं बंगाली समाज से प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।।।



