


लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन चौधरी
10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में तनाव न ले, फ्री होकर परीक्षा दिलाये शिक्षाविद ने दी सलाह
1 मार्च से प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है, इसे लेकर छात्रों में उत्साह बना हुआ है। तो वही कुछ छात्रों में इसे लेकर उनमें तनाव है। इसे लेकर शिक्षाविदों ने सलाह दी है ।जबकि प्रधानमंत्री ने भी परीक्षा पर चर्चा के दौरान छात्रों को सलाह दी थी।

सेजेस लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के प्रिंसिपल बसंत कुमार चौकसे ने बताया कि इस दौरान बच्चों को सुपाच्य भोजन लेते हुए पर्याप्त नींद लेना चाहिए ।वही कठिन विषय फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स की तैयारी पहले से ही करते रहना चाहिए ,जिससे परीक्षा के समय उनमें तनाव नहीं होता है। वहीं उन्होंने कहा कि माता-पिता को भी परसेंटेज को लेकर दबाव नहीं बनना चाहिए ।साथ ही छात्रों में तनाव को लेकर आत्महत्या की घटना रोकने को लेकर भी प्रिंसिपल चौकसे ने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से देना चाहिए। प्रिंसिपल बसंत चौकसे ने बताया कि इस दौरान अभिभावक टीचर और परिवार के सदस्य को मिलकर बच्चों को उत्साहित करना चाहिए और उन्हें अच्छे से परीक्षा देने माहौल बनाना चाहिए ना की अंक और परीक्षा का डर दिखाना चाहिए। चौकसे सर ने बताया की परीक्षा की तैयारी पहले से की जाए तो परीक्षा के समय तनाव नहीं रहता।समाचार प्रवाह के रिपोर्टर शत्रुघ्न चौधरी से शिक्षाविद से खास इंटरव्यू
