
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड बिलासपुर
तखतपुर क्षेत्र को डबल सप्लाई प्रारंभ
78 गांवों के उपभोक्ताओं को मिलेगी निरंतर एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली
बिलासपुर, 16 अप्रेल 2025- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों को निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, नवीन उपकेन्द्रों का निर्माण एवं डबल सप्लाई का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। 220/132 केव्ही उपकेन्द्र मुंगेली से 132/33 उपकेन्द्र तखतपुर तक दूसरा सर्किट उर्जीकृत किया जा चुका है, जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत की आपूर्ति होगी। इसके पूर्व एक ही फीडर से सप्लाई होने के कारण तकनीकी खराबी आ जाने पर उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था।
कार्यपालक निदेशक श्रीमती कल्पना घाटे ने बताया कि 220/132 उपकेन्द्र मुंगेली से तखतपुर तक 6.87 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 36.2 कि.मी. दूसरा सर्किट के उर्जीकृत होने से 78 गांवों के 22 हजार उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। दूसरा सर्किट के प्रारंभ होने से लोड डिस्ट्रीब्यूशन में मदद मिलेगी साथ ही एक सर्किट की सप्लाई बंद होने पर दूसरे सर्किट के माध्यम से विद्युत आपूर्ति जारी की सकेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एस.के.दुबे, अधीक्षण अभियंता श्री गौतम केनार, कार्यपालन अभियंता जी.आर. जायसवाल, सपथ खान, तामेश्वर सिंह, श्री जे.एल. उरांव, सहायक अभियंता गजेन्द्र सोनी, वर्षा कुर्रे, बजरंग विश्वकर्मा, मोहन देवांगन एवं पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
