डॉ. चरणदास महंत ने सपरिवार किया मां महामाया का दर्शन, कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास् ने सहयोगियों सहित किया स्वागत, छत्तीसगढ़ प्रदेश के वरिष्ठतम कांग्रेस नेता वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत आज सपरिवार रतनपुर स्थित 52 शक्तिपीठों में से एक मां महामाया के मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ प्राप्त किया, इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्ति एवं कोरबा लोकसभा की सांसद डॉक्टर ज्योत्सना चरणदास महंत सुपुत्र सूरजदास महंत भी उपस्थित थे, इस अवसर पर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास ने अपने सहयोगियों सहित उनका आत्मीय स्वागत किया, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ श्री कौशल श्रीवास्तव, रमेश शिकारी सरपंच, अनिल श्रीवास पूर्व उपसरपंच, चिराग जैन, शुभम श्रीवास ,आयुष सिंह राज, चरण सिंह राज, पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू ,राहुल गोरख, हरबंस आयम एवं राजा रावत रवि रावत उपस्थित थे ,इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री आशीष सिंह ठाकुर श्री राजेंद्र शुक्ला प्रतीक उपवेजा भी उपस्थित थे,

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *