बिलासपुर : सेंट ज़ेवियर स्कूल ऑफ यन्स के संचालक डॉ. जी. एस. पटनायक को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) का वरिष्ठ संयुक्त सचिव चुना गया है। यह निर्णय 7 जनवरी 2025 को चंडीगढ़ में आयोजित भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में लिया गया। इस बैठक में 2025 से 2029 तक के लिए महासंघ के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ ।
डॉ. पटनायक इससे पहले 2021-2025 तक एएफआई में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत रहे हैं । उनके नेतृत्व और योगदान ने भारतीय एथलेटिक्स को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
डॉ. पटनायक की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों ने उनके बिलासपुर स्थित निवास पर मुलाकात की। उन्होंने उन्हें इस सम्मानजनक पद पर चुने जाने के लिए बधाई दी और स्वागत किया। संघ के पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि डॉ. पटनायक का अनुभव और नेतृत्व भारतीय एथलेटिक्स के विकास में अहम योगदान देगा ।
डॉ. पटनायक ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे अपने इस नए दायित्व को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय एथलेटिक्स के लिए काम करना उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है । इस दौरान छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष श्री सुशील कुमार मिश्रा, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के महासचिव श्री अमरनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के मुख्य प्रशिक्षक श्री पी जी कृष्णनन, देवेंद्र राठोर कार्यकारिणी सदस्य छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ, सुनील कुमार पटेल, सुभाष कुमार, के॰ श्रीनु कार्यकारिणी सदस्य छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ, दीपक साहू एवं विक्रम साहू आदि उपस्थित रहे । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दी ।