
परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव से डॉ. कमल छाबड़ा ने की सौजन्य मुलाकात
बिलासपुर। ब्रह्माकुमारीज़ राजयोग भवन, टेलीफोन एक्सचेंज रोड में आज परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव जी से समाजसेवी डॉ. कमल छाबड़ा ने सौजन्य भेंट कर उनका अभिनंदन किया।मुलाकात के दौरान डॉ. कमल छाबड़ा ने कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव जी के अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर सैनिक देश के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।कैप्टन यादव ने भी डॉ. कमल छाबड़ा के सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए युवाओं में आध्यात्मिकता और अनुशासन के प्रसार पर बल दिया।यह भेंट सौहार्द, सम्मान और राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत रही।

