
होली रंगों का त्यौहार है सभी इस दौरान रंगों से साराबोर रहते हैं ,लेकिन वही कृत्रिम रंगों से चेहरे और आंखों को नुकसान हो सकता है ।इसके लिए चिकित्सकों ने बचाव के हिदायत दिए हैं। गुरुनानक चौक तोरवा के गोविंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ रामकृष्ण कश्यप ने बताया की होली के त्यौहार को देखते हुए शहर वासियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए यह हॉस्पिटल 24 घंटा खुला रहेगा। जिस किसी को भी कोई समस्या होती है यहाँ आकर इलाज करा सकता है, साथ ही डॉक्टर कश्यप ने बताया कि लाइफ केयर हॉस्पिटल लोगों को रियायत शुल्क पर चिकित्सा उपलब्ध कराता है। यहां पर अत्याधुनिक सुविधाएं और विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद हैं जहां आकर यहां दूर-दूर से मरीज अपना इलाज करने पहुंचते हैं।इस अवसर पर डॉ कस्यप ने बिलासपुर वासियो को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कृत्रिम रंगों से बचे और हर्बल रंगों का उपयोग करें, होली भाईचारे का त्यौहार है मिलजुलकर होली मनाये और आपस में भाईचारा को बढ़ावा दे।
