
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से मिले डॉ. मनीष रॉय
आज छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका से बिलासपुर के कट्टर हिंदू नेता डॉ. मनीष रॉय, निदेशक, माधव नेत्रालय नागपुर ने मुलाकात कर छत्तीसगढ़ से संबंधित विषयों पर चर्चा किया । राज्यपाल जी की आत्मीयता और स्नेह से श्री रॉय बहुत प्रभावित हुए । राज्यपाल जी ने प्रदेश से संबंधित बहुत सारी बातों की जानकारी संगठनात्मक रूप से मनीष रॉय से पूछा। प्रदेश के लिए सदा उपलब्ध रहनेवाले और जनता के प्रति समर्पित राज्यपाल जी को मनीष रॉय ने शुभकामनाएं भी दिया । असम के मूल निवासी राज्यपाल रमन डेका ने अलग अलग जिलों में प्रवास करके एक नया मिसाल पेश किया है। स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई देकर मनीष रॉय ने राज्यपाल को बिलासपुर में आने के लिए निवेदन किया, जिसे राज्यपाल जी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

