रिपोर्टर शत्रुघन चौधरी ,मोबा 990 785 4208

प्रथम अस्पताल के संचालक और चिकित्सक डॉ रजनीश पाण्डेय ने कैलाश मानसरोवर की 11 दिवसीय यात्रा पूरी कर चापस आज बिलासपुर लौट आए। उनका बहतराई चौक पर भव्य स्वागत किया गया । दीप आरती कर पुष्प माला से निरंतर सभी जनों के तरफ से स्वागत किया गया। इस यात्रा में डॉ पांडे ने अपने विश्वास और धैर्य का परिचय देते हुए कैलाश मानसरोवर की यात्रा को पूरी की। यात्रा को हिंदू, बौद्ध, जैन और तिब्बती परंपराओं में अत्यंत पवित्र माना जाता है।

डॉ. रजनीश ने इस यात्रा को श्रद्धा और सेवा की भावना से प्रेरित होकर पूरा किया। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि डॉ. रजनीश पाण्डेय ने यह यह सिद्ध किया है कि व्यस्त चिकित्सकीय जीवन के साथ भी आध्यात्मिक यात्रा संभव है। डॉ. रजनीश ने युवाओं से आह्वान किया कि वे जीवन की आपाधापी में भी स्वयं के भीतर झांकने और प्रकृति के निकट जाने का प्रयास करें। बहतराई पार्षद ओम प्रकाश पाण्डेय ने बताया डॉ रजनीश की यह यात्रा हमारे लिए अत्यंत गौरव और हर्ष का विषय है। उन्होंने बताया कि यह अनुभव न केवल आध्यात्मिक रूप से समृद्ध करने वाला रहा, बल्कि आत्ममंथन और शांति का अवसर, भी प्रदान किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *