


◆ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गंभीर धाराओं के तहत गैर इरतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया
◆ वाहन चालक एवं डीजे संचालक को किया गया गिरफ्तार।
◆ 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
◆ स्वराज मजदा कमांक सीजी 10 एएफ 0119 एवं डीजे, एम्पलीफायर, लैपटॉप, जनरेटर सेट को जप्त किया गया।
◆ गिर० आरोपी का नाम:-
1 राजा बावरे पिता राजेन्द्र बावरे उम्र 19 साल साकिन बिनौरी थाना पचपेडी (वाहन चालक)
2 धर्मेन्द्र केंवट पिता बट्टू लाल उम्र 25 साल साकिन वार्ड नं. 10 मल्हार (डीजे संचालक)
प्रार्थी भरत लाल कैवर्त थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आयोजक सुरेश केवट, रामचरण केवट के द्वारा डी० जे० का प्रयोग करते हुए आयोजन किया गया। डी० जे० को स्वराज माज्दा क० सीजी 10 एएफ 0109 में बाक्स को डालकर जनरेटर के माध्यम से डी० जे० को बहुत तेज आवाज में बजाकर रात में मोहल्ला मोहल्ला में घुमकर नाच गाना कर रहे थे कि रात करीब 08:30 बजे टुकेश कैवर्त के घर के पास पहुंचे थे कि गली संकरा होने के बावजूद स्वराज माजदा के चालक राज बावरे द्वारा यह जानते हुये कि गली सकरी है और स्वराज माजदा में बाक्स बॉडी के ऊपर तक भरा हुआ है व बाक्स गाड़ी से बाहर निकला हुआ है

गली में घुसाने पर कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है उसके बाद भी लापरवाही पूर्वक चलाकर गली में घुसा दिया जिससे टुकेश कैवर्त के घर के छज्जा में स्वराज माज्दा टकराया और छज्जा गिर गया ।जिससे वाहन के पीछे नाच रहे 10 लोग घायल हो गये। ईलाज के दौरान प्रशांत केवट की आज दिनांक 31.03.2025 को मृत्यु हो गई।प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री उदयन बेहार एवं उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) सरकंडा श्री डी.आर टण्डन के मार्गदर्शन में तत्काल वाहन स्वराज मजदा कमांक सीजी 10 एएफ 0119 एवं डीजे ,एम्पलीफायर, लैपटॉप, जनरेटर सेट को जप्त किया गया। आरोपी वाहन चालक राज बावरे पिता राजेन्द्र बावरे उम्र 19 साल साकिन ग्राम बिनौरी तथा डीजे संचालक धर्मेन्द्र केंवट पिता बट्टू लाल उम्र 25 साल साकिन वार्ड नंबर 10 मल्हार को आज दिनांक 31.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है।