बिलासपुर। ई-रिक्शा बैटरी चोरी के मामलों में संलिप्त गिरोह का सरकंडा पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। कार्रवाई के दौरान 30 नग बैटरी और एक ई-रिक्शा बरामद किया गया है, जबकि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

प्रकरण का खुलासा उस समय हुआ जब प्रार्थी जमील खान निवासी देवनगर बिरकोना ने 2 जुलाई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका ई-रिक्शा (CG10 BR 2974) चांटीडीह सब्जी मंडी से 30 जून की रात चोरी हो गया। मामले में अपराध क्रमांक 916/2025 धारा 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस दर्ज किया गया। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति ई-रिक्शा बैटरी बेचने की कोशिश कर रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल व सीएसपी श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नि. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रमेश देवांगन, विनय मौर्य व कुश देवांगन को हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों ने मिलकर बिलासपुर के विभिन्न क्षेत्रों से बैटरियां चोरी करने की बात कबूली। इनके कब्जे से 15 बैटरियां व एक ई-रिक्शा बरामद किया गया। वहीं चोरी की बैटरियों को खरीदने वाला आरोपी जय प्रकाश ठाकरे को रायपुर के गोंगांव गुड़ियारी से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से भी 15 नग बैटरी बरामद की गई हैं। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है।