Transfer News: शिक्षकों की तबादलों की लिस्ट एक के बाद एक लगातार जारी हो रही है। हालांकि जिन शिक्षकों का तबादला हो रहा है, 7 जनवरी की डेट से व्याख्याता शिक्षकों के तबादले हुए हैं।जिनमे कामना वर्मा व्याख्याता शास उच्च माध्य विद्यालय कमरीद वि ख बहानिडीह जिला जांजगीर चांपा से शास उच्च माध्य विद्यालय लाखासर वि ख तखतपुर जिला बिलासपुर स्थानांतरण किया गया हैं