एक पेड़ मां के नाम पर अभियान धरती और मां को सम्मान देने की पहल है : कौशिक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने आंगनबाड़ी केंद्र में महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग के सदस्यों के संग मिलकर किया वृक्षारोपण।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा अंतर्गत बोदरी नगर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग के सदस्यों के संग मिलकर एक पेड़ मां के नाम के अभियांन के अंतर्गत अपनी माताजी के नाम वृक्षारोपण किया साथ ही साहू समाज के 151 अलग अलग पदाधिकारीयों द्वारा माँ के नाम पेड़ लगाया गया साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल अभियान के तहत 3.50 करोड़ के लागत से पानी टंकी के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। जिसकी क्षमता 19 लाख 15 हजार लीटर है इस पानी टंकी के निर्माण से क्षेत्र में पानी की समस्या दूर होगी।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की शुरुआत कर देशवासियों से प्रकृति संरक्षण का आह्वान किया था। कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया “एक पेड़ मां के नाम” अभियान पूरे देश में तेज़ी से गति पकड़ रहा है। इस अभियान का मकसद पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह अभियांन धरती और मां दोनो को सम्मान करने की पहल है। उन्होंने कहा कि आज हम प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के आह्वान पर यहां एक जगह एकत्र हुए हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने बहुत ही भावनात्मक अपील की है।

पेड़ से हमें ऑक्सीजन मिलता है। पेड़ जरूर लगाना चाहिए लेकिन सुरक्षा भी करना चाहिए। पेड़ लगाकर भूले नहीं, पेड़ को पानी दे और उसका रखरखाव करें। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे और ग्रामीण अपने घर या खेतों में अवश्य पेड़ लगाएं और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। पेड़ लगाने के नाम से अपने क्षेत्र की अलग से पहचान बनाएं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित हुए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed