गोविंद नगर सिरगिट्टी में स्थित एकता गणेश उत्सव पूजा समिति द्वारा इस वर्ष भी गणेश पूजा का भव्य आयोजन किया गया। पूरे विधि-विधान और भक्तिमय माहौल में यह आयोजन किया गया, जिसमें मोहल्लेवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पंडाल को बेहद सुंदर और भव्य रूप से सजाया गया था, जिसमें भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।

हर सुबह और शाम को पूजा-अर्चना, आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को इस आयोजन में पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव आशीष गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुंदर सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन साहू, यू मुरली राव, रोशन पाटले सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भगवान गणेश की पूजा में शामिल हुए और आरती में भाग लिया।

इस विशेष अवसर पर, पंडाल में उपस्थित महिलाओं के लिए लकी ड्रा लॉटरी कूपन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा सात महिलाओं के नाम निकाले गए। इन महिलाओं को पूर्व विधायक श्री सियाराम कौशिक, श्री पवन साहू, श्री आशीष गोयल, श्री सुंदर सिंह ठाकुर, श्री संजीव पाल, श्री वेद रातरे और श्री अजय सिंह ने उपहार स्वरूप साड़ी प्रदान की।

समिति द्वारा आयोजित यह भव्य पूजा आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए एक सुखद और यादगार अनुभव साबित हो रहा है।