बिलासपुर। एकता यंग क्लब द्वारा मोहर्रम पर्व के अवसर पर आयोजित प्रथम वर्ष शेर नाच महोत्सव का आयोजन शनिवार को बड़े ही उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन रेलवे स्टेशन रोड, बड़ा गिरजा के सामने दुर्गा पंडाल मैदान में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा शामिल हुए, जबकि अध्यक्षता छत्तीसगढ़ वॉच के संपादक कमलेश लवहातरे व यु मुरली राव ने की।

शेर नाच प्रतियोगिता में विभिन्न अखाड़ों के कलाकारों ने रंग-बिरंगे परिधानों में ढोल-नगाड़ों की थाप पर शेर के रूप में करतब प्रस्तुत किए। इस पारंपरिक आयोजन ने छत्तीसगढ़ की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया। खास बात यह रही कि आयोजन में हिन्दू-मुस्लिम समुदायों की सहभागिता ने गंगा-जमुनी तहज़ीब की सुंदर मिसाल पेश की। आयोजकों ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य भाईचारा, सांस्कृतिक एकता और परंपरागत कलाओं को बढ़ावा देना है।