छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की घोषणा होने के पश्चात पूरा प्रदेश चुनावी माहौल में सराबोर हो चुका है। मतदाता एवं प्रत्याशी आगामी चुनाव को लेकर उत्साहित नजर आ रहे है। विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने दल से नगरीय निकाय व पंचायत के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है। कई प्रत्याशी दलों द्वारा टिकट दिए जाने से आनंदित है तो वहीं कई दलों के कार्यकर्ता जिन्हें टिकट मिलने की उम्मीद थी किंतु टिकट न मिलने से निराश और हतोत्साहित दिखाई पड़े। कई राजनीतिक दल के ऐसे भी कार्यकर्ता दिखे जिन्हें पार्टी द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज होकर निर्दलीय चुनावी मैदान में कूद गए है। अपने शहर की बात करें तो यहां नगर निगम बिलासपुर के अंतर्गत 70 वार्ड है जिनमें पार्षदों का चुनाव जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से किया जाना है वहीं इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार ने महापौर के लिए भी जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप चुनाव कराने का निर्णय लिया है। पिछले बार 2019-2024 के चुनाव में महापौर का चुनाव सीधे जनता द्वारा न होकर अप्रत्यक्ष रूप से वार्ड के चुने गए पार्षद द्वारा किया था जिसे इस बार प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार ने बदलकर जनता द्वारा प्रत्यक्ष कर दिया है।
महापौर पद के लिए मुख्य रूप से दो प्रत्याशी की दावेदारी अहम है जिसमें भाजपा से महापौर पद की प्रत्याशी एल. पद्मजा उर्फ पूजा अशोक विधानी एवं कांग्रेस के ओर से प्रमोद नायक आमने सामने है। वहीं वार्ड क्रमांक 42 शहीद चंद्र शेखर आजाद नगर देवरीखुर्द के लिए पार्षद का चुनाव दिलचस्प होने वाला है। पिछली बार भाजपा से टिकट न मिलने से कारण निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज कर पुनः भाजपा में शामिल होने वाले पार्षद लक्ष्मी यादव को इस बार भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड क्रमांक 42 से बनाया अपना चेहरा बनाया है। भारतीय जनता पार्टी से टिकट के लिए मुख्य रूप से बी. पी. सिंह और लक्ष्मी यादव दौड़ में थे जिसमें पार्टी का निर्णय लक्ष्मी यादव के पक्ष में गया। पिछली बार ठीक इसका उल्टा हुआ था भाजपा ने बी. पी. सिंह को टिकट देकर लक्ष्मी यादव का टिकट काट दिया था।

वहीं कांग्रेस पार्टी की बात करें तो पिछले बार तथा इस बार भी कांग्रेस ने ब्रह्मदेव सिंह पर अपना भरोसा जताया है। 28.01.2024 को नामांकन की अंतिम तिथि से एक दिन पूर्व कांग्रेस पार्टी ने पहले पूर्व सरपंच रहे मनिहार निषाद को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था किंतु देर रात आला कमान के कहने पर नाम में फेरबदल कर ब्रह्मदेव सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। दो और निर्दलीय प्रत्याशी है जिनका जिक्र करना आवश्यक है पहले है राजेश शेंडे। प्रत्याशी पूर्व में दो प्रमुख राजनितिक दल के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते है राजेश शेंडे भाजपा तो इशहाक कुरैशी कांग्रेस के। । बात करे राजेश शेंडे की तो पंचायत काल से लगातार सरपंच का चुनाव लड़ते आ रहे है और पिछली बार भी कथित समाजसेवी संस्था IInd ICC के बैनर तले उन्होंने पार्षद का चुनाव लड़ा था किंतु उन्हें सफलता किसी भी चुनाव में नहीं मिला पाई है। पिछला चुनाव हारने के पश्चात ये भाजपा में शामिल हो गए थे। इनके भाजपा में शामिल होने के पश्चात कथित रूप से समाजसेवी संस्था का अस्तित्व ही मानो खत्म हो गया है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे इस संस्था को उन्होंने राजनीतिक लाभ लेने के लिए बनाया था और लाभसिद्धि न होने के कारण संस्था को निष्क्रिय कर दिया। कहा जाता है कि बी पी सिंह को पार्टी का टिकट न मिलने से उन्होंने लक्ष्मी यादव को कमजोर करने के लिए राजेश शेंडे को पार्टी से बगावत करा चुनाव मैदान में उतारा है। क्योंकि 5 वर्ष सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करने के बावजूद राजेश शेंडे द्वारा भाजपा दल के पार्षद टिकट के लिए कभी दावेदारी नहीं की किंतु अब निर्दलीय चुनाव में उतरना वार्ड में किसी तरह से दल के प्रति भितरघात होने को आशंकित करता है। बात करे लक्ष्मी यादव की तो वो अपनी जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त दिखाई पड़ रहे है। बिलासपुर नगर निगम में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद अपने वार्ड के लिए करोड़ों रुपए के काम करवाने, पूरे पांच वर्ष प्रतिदिन जानता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करने, स्वच्छ एवं मिलनसार छवि होने, अपने कार्य एवं छवि के आधार पर पार्टी के आलाकमान को संतुष्ट कर भाजपा का टिकट लाने के कारण उन्हें अपनी जीत स्पष्ट दिखाई पड़ रही है। उनके दावे की पुष्टि के लिए छोटा सा सर्वे करने पर वर्तमान स्थिति में उनका दावा सच जान पड़ता है। वार्ड में लक्ष्मी यादव की लहर चल रही है जन-जन से पूछे जाने पर लक्ष्मी यादव का नाम सबसे लोकप्रिय जान पड़ता है। नाम वापसी की अंतिम तिथि तक केवल मनिहार निषाद ने अपना नाम वापसी लिया है। शेष 5 प्रत्याशियों के बीच वार्ड के पार्षद पद के चुनाव के लिए भीषण घमासान होना है। देखना दिलचस्प होता है लक्ष्मी यादव को टक्कर देने में कौन सा प्रत्याशी मजबूत दिखाई पड़ता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed