




हाई कोर्ट बिलासपुर छत्तीसगढ़ के सामने जीवन विहार कॉलोनी में जीवन विहार सुरक्षा समिति की सुरक्षा के मद्देनजर बुलाई आपातकालीन बैठक
बन मैन आर्मी नेशनल सुरक्षा संस्था ग्रुप, विश्व मानव प्रमाण ट्रस्ट, ने फैसिलिटी मेंटेनेंस को देखते हुए सिक्योरिटी गार्ड को छोड़ कर 15 सितंबर से मेंटेनेंस, कलेक्शन को देखते हुए फैसिलिटी के काम हुए अगले आदेश तक बंद कलेक्शन ज्यादा न होने के कारण स्पेशल कलेक्शन ऑफिसर डेली बेसिस पर बुलाने की हुई सहमति, प्रमोद शुक्ला प्रेस रिपोर्टर को डेली बेस पर किया नियुक्त।
कॉलोनाइजर एस के चोपड़ा मैं पल्ला झाड़ा, जिन्होंने मुझ पर कैसे किया है लक्ष्मी नारायण शर्मा अध्यक्ष जीवन बिहार सोसाइटी बोदरी वार्ड नंबर 3 चकरभाटा बिलासपुर छत्तीसगढ़ जाने।
हाई कोर्ट के सामने जीवन विहार बिलासपुर छत्तीसगढ़ कॉलोनी पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि लगानी और टैक्स देने के बावजूद रोड की स्थिति बदतर है कॉलोनी का कॉलोनाइजर कॉलोनी छोड़कर भाग जाता है कुछ लोग कौन हैप्रति घर ₹25000 मेंटेनेंस के नाम पर लेकर जबकि जीवन विहार में 200 प्लॉट है कालू नजर ने फैसिलिटी सिक्योरिटी के नाम पर ली हुई पैसे को हड़पकर कॉलोनाइजर भाग गया।कॉलोनाइजर ने कॉलोनी का कोई विकास नहीं किया बाउंड्री कॉलोनी की सारी घने के कगार पर है बिजली के तार सब जर्जर हो चुके हैं पार्क सारे कूड़ा घर जैसे लग रहे हैं चारों तरफ झाड़ झंकार का नजारा दिखता है जबकि जीवन विहार कॉलोनी लगानी में आती है और सभी लोग टैक्स देते हैं नगर पंचायत परिषद बोदरी का सिर्फ कूड़ा उठाने के अलावा कोई सहयोग नहीं किया जाता है कॉलोनी जबकि रेरा से एप्रूव्ड है और रेरा , हाईकोर्ट कैसे भी चल रहा है जिसके कारण जीवन विहार
कॉलोनी मैं सुरक्षा फैसिलिटी मेंटेनेंस की भारी कमी हुई। इन सब बातों को देखते हुए कुछ लोगों ने पहले गार्ड लगाए जो की रजिस्टर्ड ना होने के कारण और ट्रेन तरीके से कम कर रहे थे रात्रि में दो घाट एक जगह पर थे जबकि वहां पर एक गार्ड की ड्यूटी लगी थी एक गार्ड बाहर सामान चोरी करवा रहा था कॉलोनी वासी को देखने पर गांठ भाग गया जिसकी सूचना हमने सभी पुराने कॉलोनी वासियों को दी और उस पर आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी जिसमें यह तय हुआ की सुरक्षा एजेंसी के द्वारा गार्ड और मेंटेनेंस का काम दिया जाए। और दो महीना से व सिक्योरिटी फैसिलिटी का सेवा दे भी रहे है। चुकी है। जो कि कई बैठ को मैं पहले से जो तय है इस रेट से शुरू किया गया और इसमें जो पुराने 10 सालों से रेट आए हैं जो मकान बना रहे हैं अतिरिक्त पानी का 1000 उसको अनिवार्य बताते हुए सभी से कलेक्शन की बात कही जिसमें यह तय किया कि घर 500
पनिर्माणाधीन मकान 500 +1000 प्रतिमाह अतिरिक्त व खाली प्लाट 300 कलेक्शन
अभी तक जीवन विहार में मात्र20% मासिक भुगतान समय से न होने के कारण जीवन विहार में फैसिलिटी मेंटेनेंस का काम 15 सितंबर को ही बंद कर दिया गया व आज आपातकालीन बैठक में
निम्नलिखित बातों को सभी कॉलोनी वासियों व पुराने संरक्षक गण जिसमे मुख्य रूप से जीवन बिहार के सबसे प्राचीन निवासी श्री एस के उपाध्याय, बिल्हा बार कौंसिल अध्यक्ष , यमुनावर्मा,जीवन विहार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डहरिया जी ,आर एल सूर्यवंशी , स्पेशल कलेक्शन ऑफिसर प्रमोद शुक्ला के साथ कॉलोनी के तमाम सदस्यों ने चर्चा परिचर्चा करते हुए कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गंभीरता से निर्णय लिया गया जो की निम्नलिखित है
01,असवैधानिक अतिक्रमण जितने भी मकान बन रहे हैं वह अतिरिक्त भुगतान ₹1000 प्रतिमाह अतिरिक्त देंगे क्योंकि 10 साल पहले से लोगों ने जब मकान बनाया था तो सभी ने दिए थे यह 10 साल पुराने रेट हैं
02, किसी की भी गाड़ी का मटेरियल आने जाने से अगर जीवन विहार का मेंटेनेंस जैसे रोड पाइप इलेक्ट्रिकल पोल नुकसान होता है तो उसकी भरपाई सप्लायर या जीवन विहार जिसकी मकान में सामान आ रहा है वह करेगा
03,चुकी कॉलोनी में असामाजिक तत्व का अड्डा ना जमा हो इसीलिए सभी वाहनों की चेकिंग जितने भी वहां कॉलोनी के अंदर है परिसर के परमानेंट रेजिडेंट के हैं सभी लोग जीवन विहार के स्पेशल पास लोगों लगाना अनिवार्य होगा
जिससे चौकीदार गाड़ियों की पहचान कर सके अन्यथा चौकीदार संविधानिक चेकिंग करेगी जिससे कॉलोनी वासियों को समय लगेगा और इस पर किसी भी प्रकार की कोई कॉलोनी वाशी आपत्ति नहीं करेगा क्योंकि यह कॉलोनी के सुरक्षा का मामला है।
दूसरा बड़ी बात पर इस पर चर्चा कर पर चर्चा करते हुए मासिक भुगतान जो कि कई कर्म से पूर्ण नहीं हो पाया कुछ लोगों को पता नहीं है कुछ लोग जागरुक नहीं है
04, सभी लोग एक से लेकर जितने प्लांट है सभी लोग का मंथली भुगतान सुनिश्चित किया जाने की जिम्मेदारी सुरक्षा एजेंसी को दी गई है सभी कॉलोनी वासी मंथली भुगतान देने और दिलवाने में सहयोग करें। जो नहीं कर रहा है उसको चिन्नंगत करके उसके बारे में आगे की बात विचार विमर्श सभी के सलाह से लिया जाएगा।
अंत में सूर्यवंशी जी प्लॉट नंबर 65 और 165 जी बाहर से आए हुए थे इलाज हेतु उनको जल्दी जाना था उनको सारी चीजों से अवगत कराते हुए उनको भेजा गया। बार कौंसिल अध्यक्ष जमुना वर्मा जी चुनाव में व्यस्त होने के कारण भी कीमती समय निकाल कर आए और कॉलोनी की व्यवस्था को देखते हुए चिंता व्यक्त की व सभी कॉलोनी वासियों के भरोसा दिलाया कि सुरक्षा कॉलोनी की पहली नीव है सुरक्षा पहले जरूरीजितना भी कलेक्शन आता है अमाउंट वह पहले सुरक्षा पर होगी उसके बाद अगर बचता है तो मेंटेनेंस हुआ अन्य कार्य किया जाएगा।
जिस पर सभी सदस्य और पदाधिकारी करने सहमति जताई। इसीलिए जब तक पिछला भुगतान पूर्ण नहीं हो जाता है तब तक मेंटेनेंस कार्य पूर्णतयाबंद करने का निर्णय लिया है।
इमरजेंसी में अगर कोई मेंटेनेंस का कार्य होता है तो वह सभी कॉलोनी वासी अतिरिक्त आपसी सहमति से कंट्रीब्यूट करेंगे। बाकी कुछ सदस्य पदाधिकारी यो के द्वारा ग्रुप में पर्सनल कोई प्रकार का परिवारिक बात-बात विवाद ना करें इसका भी बेहद ख्याल रखने की जरूरत है जिससे कॉलोनी डिस्टर्ब होती है इस बात के लिए स्वयं अपने से शुरुआत करते हुए सभी ध्यान रखें।अंत में दिल्ली से आए हुए
qrt सुपरवाइजर अमरेंद्र कुंवर स्पेशल कलेक्शन ऑफिसर प्रमोद शुक्ला ने सभी कॉलोनी वासियों का धन्यवाद करते हुए सभी के सहयोग की अपील की जिससे कॉलोनी में सुरक्षा दायित्व चाक चौबंद हो । चारों तरफ दीवार गिर रही है 2 महीने पहले में गेट की बड़ी बटर स्थिति थी जबकि आज में गाते डर से दिखने में लगता है कि जीवन विहार है।गेट को देखते हुए अन्य जगहों से जानवर आ रहे हैं पीछे के पार्क से अवैध घुसपैठ होती है रात में बाहर राउंड लगाना पड़ता है इन सबको समस्या को देखते हुए सभी कॉलोनीवासी सुरक्षा को ध्यान रखें जिससे हम बैठकर सेवा दे सके और लोग की सुरक्षा की सेवा और बेहतर से कर सके
मीटिंग के अंत में सयान एस केउपाध्याय जी , ऑपरेशन डायरेक्टर वन मैन आर्मी नेशनल सिक्योरिटी सर्विस ,एसके दुबे समुद्र शास्त्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू सेवा दल
विश्व मानव परमार ट्रस्ट ने सभी को सहयोग करने को कहा और उन्होंने यह बताया रात को यहां पर आने को गाड़ी आती है और बाहर या असामाजिक तत्व पीने खाने इंजॉय करने के लिए आते हैं जिसको देखते हुए स्पेशल एक्स,दिल्ली पुलिस में काम किए हुए अमरेंद्र कुमार की भर्ती की है उनका दायित्व जीवन विहार में सिक्योरिटी सिस्टम पॉइंट को जनरेट करना, सफाई ,बिजली ,पानी की बेहतर समस्या से जूझने के बाद भी वह हमेशा से आगे रहे और उन्होंने पहले सेवा दी इसके बावजूद उनके घर के सामने अतिक्रमण है फिर भी वह कभी किसी को कह नहीं और उन्होंने हमेशा कॉलोनी को एक सूत्र में बांधा और आगे भी बढ़ नहीं जीवन विहार समिति सुरक्षा बैठक सभी का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम मीटिंग संपन्न हुई और जितने भी फैसले लिए गए वह सभी आज से लागू हो जाएंगे। अंत में व्यस्तता के समय में भी समय निकालकर आए इलाहाबाद काउंसिल के अध्यक्ष जमुना वर्मा जी ने लोगों को शांति व्यवस्था के साथ कॉलोनी की उन्नति के लिए कार्य करने की बात कही वह दशहरा में मशहूर कलाकार मनहरण भट्ट के द्वारा शाम को वहां भजन भाव संध्या कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया।



