लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन चौधरी

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वरिष्ठ प्रधानाचार्य शिवराम चौधरी का सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन किया गया ।इस दौरान अपने कार्यकाल का अनुभव बताते हुए श्री चौधरी ने कहा कि सरस्वती शिक्षण संस्थान का भरपूर सहयोग मिला है और यहां के आचार्य बहन जी और बच्चों ने भी उनका उत्साह वर्धन किया है। लंबे समय तक शिवराम चौधरी तिलक नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कार्यरत रहे हैं।

प्रधानाचार्य के पद से रिटायर होते हुए सदस्यों ने उन्हें भावभीनी शुभकामनाएं दी है और कहां है कि शिवराम चौधरी जैसा शिक्षक ,प्रधानाचार्य बड़ी मुश्किल से मिलते हैं। उनके जैसे शिक्षक अब तक संस्थान में नहीं आया है और ही ना ही आएगा ।

शिवराम चौधरी का बच्चों से भी स्नेहिल व्यवहार रहा है, श्री चौधरी तिलक नगर के स्कूल में लंबे समय से कार्यरत रहे हैं। विदाई अवसर पर श्रीफल साल देकर स्वागत किया गया है, इस दौरान शिशु मंदिर के आचार्य, प्राचार्य सभी ने एक मत से कहा कि शिवराम चौधरी का कार्यकाल सर्वोत्तम रहा है। इन्होंने बच्चों से खेल-खेल में शिक्षा देने की एक नई पद्धति की शुरुआत की है ।

आचार्य ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस दौरान तिलक नगर सरस्वती शिशु मंदिर के सभी आचार्य प्राचार्य व्यवस्थापक और मौजूद रहे और चौधरी परिवार के सम्माननीय सदस्य भी इनका उत्साह वर्धन करने मौजूद रहे और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है
