



ज़िला पंचयात अध्यक्ष के शपथ व सम्मिलन में कर्मचारी नेता मुकेश पुरी गोस्वामी सम्मलित हुए l
आज जिला पंचयात बिलासपुर के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी प एवं नवनिर्वाचितज़िला पंचयात सदस्यगणों का शपथ ग्रहण समारोह व सम्मिलन समारोह लखीराम सभगृह कंपनी गार्डन पास में कर्मचारियों,मित्रों के साथ शामिल हुआ ! आज के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मेंभारत सरकार में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी , छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री आदरणीय अरुण साव जी, पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर के विधायक माननीय अमर अग्रवाल जी, बिल्हा के विधायक माननीय धरम लाल कौशिक जी, तखतपुर के विधायक माननीय धर्मजीत ठाकुर जी, बेलतरा विधायक माननीय सुशांत शुक्ला जी एवं,बिलासपुर जिलाध्यक्ष भाई दीपक सिंह ठाकुर जी, बिलासपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष भैया मोहित जायसवाल जी एवं बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी गणकर्मचारी नेता मुकेश पुरी गोस्वामी प्रदेश( महामंत्री ) अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक, अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन, व पार्षद गण एवं बिलासपुर के सम्माननीय नागरिक गण उपस्थित रहे!!

