शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ अन्य सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों से भी अग्रणी रखने की कोशिश की जाता है।यही वजह हे कि समय समय पर सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को मंच भी दिया जा रहा है।भारत में हर साल 15 सितंबर को अभियंता दिवस यानी इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन भारत के महान अभियन्ता एवं भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन होता है।यही नहीं भारत के महान इंजीनियर जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।उन्हें फादर ऑफ इंजीनियरिंग भी कहा जाता है। लिहाजा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करने वाले शैक्षणिक संस्थान इस दिन को धूमधाम से मनाते हैं हालांकि 15 सितंबर गुजर चुका है लेकिन अभी भी शैक्षणिक संस्थानों में इंजीनियर डे पर कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को इससे रूबरू कराया जा रहा है

इसी कड़ी में शनिवार को गतौरा स्थित जेके कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में इंजीनियर डे और फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया इस मौके पर संस्था के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जहां प्रस्तुति दी गई तो वहीं इंजीनियर डे के मौके पर भारत के महान इंजीनियर भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इनके द्वारा देश की प्रगति में दिए गए योगदान को बतलाया गया इस मौके पर जे के कॉलेज के अध्यक्ष के खान ने बताया कि संस्था के द्वारा इंजीनियरिंग के योद्धा के जन्मदिवस को मनाने हर साल इसी तरह से कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को इससे जोड़ा जाता है

इसके अलावा बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाने के लिए मंच भी प्रदान किया जाता है जिससे बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी यहां कर सके इसी उद्देश्य के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें विद्यार्थी भी बड़े उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं उन्होंने इस दिन के महत्व पर भी प्रकाश डाला। जेके कॉलेज हमेशा से ही विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास में अग्रणी रखने के लिए इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है।जिससे शिक्षा के साथ विद्यार्थी भी सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी रह सके

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *