
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार हो सकती है जनजजातियों के टांगी भगवान की मूर्ति
सारंगढ़ —– सारंगढ विगत दिनों ग्राम गोडिहारी में प्राप्त मूर्ति के सम्बंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इसी प्रकार की मूर्ति उसने झारखंड के गावों में देखी थी जिसे वहां टांगी भगवान कुल देवी देवता के रूप में पूजा जाता था जिनके दर्शन के लिए भारी भीड लगती थी।बहरहाल यह मूर्ति गोडिहारी में कहां से आई यह अभी भी रहस्य बना हुआ है जिसके सम्बंध में कलेक्ट्रेट से प्राप्त जानकारी अनुसार इस मूर्ति को आज विधिवत कब्जे में लेकर इसके सम्बंध में रायपुर सम्बंधित विभाग को सूचित किया जा रहा है जिहके टीम के आने के बाद यह पता लग.सकेगा कि यह मूर्ति वास्तव में किसकी और कहां की है।
