दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मिश्रित हाई स्कूल शहडोल की छात्राओं की स्वास्थ्य जागरूकता/सुविधा हेतु दिनांक 12/07/2024 को सेनेटरी पैड मशीन एवं डिस्ट्रॉय मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस सुविधा का विधिवत शुभारंभ शहडोल जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुधा नामदेव के करकमलों से किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी गई। इसके उपरांत विद्यालय सभागार में छात्राओं की समस्याओ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. सुधा नामदेव द्वारा आवश्यक स्वास्थ्य जानकारी से छात्राओं को अवगत कराया गया।

साथ ही डॉ सुधा नामदेव, समाजसेवी श्रीमती वर्षा तनेजा, समाजसेवी श्रीमती रुकशाना खान, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रभा कुशवाहा व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों द्वारा वृक्षरोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed